Opinion Poll: प्रधानमंत्री की रेस में नरेंद्र मोदी लोगों की पहली पसंद, नहीं कोई आसपास

लोकसभा चुनाव के लिए अब समय बहुत कम बचा है. ऐसे में सभी राजनीतिक दल चुनावों की तैयारियों में जुट गए हैं और साथ ही अपनी-अपनी जीत के दावे भर रहे हैं. बीजेपी-कांग्रेस समते सभी दलों ने अपनी कमर कस ली है और जनता के बीच जाकर अपने-अपने कामों का बखान कर रहे हैं, लेकिन प्रधानमंत्री की कुर्सी पर कौन बैठेगा ये तो जनता ही तय करेगी. वहीं इंडिया टीवी-सीएनक्स का ओपिनियन पोल बताता है कि आखिर लोग बतौर अगला प्रधानमंत्री किसे देखना चाहते हैं.

मोदी पहली पसंद

ओपिनियन पोल बताता है कि प्रधानमंत्री के लिए लोगों की पहली पसंद नरेंद्र मोदी है. मोदी ने एक बार फिर बाजी मारते हुए सबको पछाड़ दिया है. मोदी कहते आए हैं कि देश सिर्फ काम देख रहा है और शायद यही वजह है कि मोदी लोगों की बतौर पीएम पहली पसंद है. लोगों ने नरेंद्र मोदी को 41, राहुल गांधी को 23, मायावती को 7, नीतीश कुमार को 5, ममता बनर्जी को 3 और अखिलेश यादव को 3 फीसदी लोगों ने बतौर पीएम अपनी पसंद बताया है, लेकिन इन सबके बीच मोदी एक बार फिर लोगों की पहली पसंद बने हुए हैं.

पीएम मोदी के काम से लोग खुश

पोल में मोदी के काम से लोग खुश दिखे. 30 फीसदी लोगों ने मोदी के काम पर सहमति जताई. वहीं बेरोजगारी 18, अयोध्या 15, किसानी 15, महंगाई 10 औ भ्रष्टाचार को भी 8 फीसदी लोगों ने माना. वहीं 46 फीसदी लोग मानते हैं कि मोदी सरकार की बदौलत देश में अच्छे दिन आए हैं. वहीं इस लिस्ट में नहीं वाले 34 और कह नहीं सकते वाले 20 फीसदी लोग भी हैं.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles