पीएम मोदी का कांग्रेस पर करारा वार, मुझ पर हमले में नाकाम तो मेरी मां को दे रहे हैं गाली
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दौरान शनिवार को छतरपुर में जनसभा को संबोधित करत हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर करारा वार किया. उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि जब मुझसे मुकाबला नहीं कर पा रहे हैं तो मेरी मां को राजनीति में घसीट रहे हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि चार पीढ़ी का हिसाब देने से कांग्रेस तैयार नहीं है और न ही इसकी चर्चा करने को तैयार है. चाय वाले की चार साल की सरकार पर चर्चा से कांग्रेस भाग रही है. इनके पास कोई मुद्दा नहीं है.
साथ ही पीएम मोदी ने ये भी कहा कि मोदी पर हमला करने के बजाए मोदी की मां को गाली दे रही है. मोदी की मां को बदनाम कर रहे हैं. जिस मां को राजनीति के बार में कुछ नहीं पता, उस मां को राजनीति में घसीटकर लाए. मोदी से मुकाबला करने की हिम्मत कांग्रेस के लोगों में नहीं है. उन्होंने कहा कि मामा शिवराज को गाली दे रहे हो, इसका जवाब यहां भांजा और भांजियां देगी. अगर अच्छा होता कि मामा शिवराज के बजाए मामा एंडरसन और मामा क्वत्रोची को भी याद कर लेते. पीएम मोदी ने कहा कि यहां पर चुनाव लड़ने वाले लोग भी इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल नहीं करते. मध्य प्रदेश की जनता को ऐसा हिसाब देना चाहिए कि मोदी की मां को गाली देने वालों की जमानत ही नहीं बचे.
क्या कहा था राज बब्बर ने
दरअसल, गुरुवार को कांग्रेस के यूपी प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने इंदौर में चुनावी रैली के दौरान पीएम मोदी को मनहूस बताते हुए उनकी मां का भी मजाक उड़ाया था. राज बब्बर ने कहा था कि वो (पीएम मोदी) अपने भाषणों में अक्सर कहते थे कि डॉलर के मुकाबले रुपया इतना गिर गया है कि उसकी उम्र पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के करीब जा रही है. प्रधानमंत्री महोदय, आपने तो इज्जत से नाम नहीं लिया था, लेकिन हम कहना चाहेंगे कि अब रुपया आपकी पूज्यनीय माता जी की उम्र (लगभग 97 साल) के करीब पहुंच गया है.