अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में पीएम मोदी ने जारी किया 100 रुपये का सिक्का

नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की 94वीं जयंती की पूर्व संध्या पर उनकी स्मृति में 100 रुपये का सिक्का जारी किया गया, जिसे पीएम नरेंद्र मोदी ने लॉन्च किया. इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी, लोकसबा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, वित्त मंत्री अरुण जेटली और भजपा अध्यक्ष अमित शाह मोजूद रहे.


ये भी पढ़ें: हरियाणा के झज्जर हाइवे पर कोहरे का कहर, टकराए 50 वाहन, 7 की मौत

सिक्का जारी करने के मौके पर पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वो वाजपेयी की विचारधारा और उनके दिखाए रास्ते पर चलने के वास्ते अपनी प्रतिबद्धता दोहराने के लिए मंगलवार को पूर्व पीएम के स्मारक पर जाएंगे.

उन्होंने कहा कि ‘अटल जी चाहते थे कि लोकतंत्र सर्वोच्च रहे. उन्होंने जनसंघ बनाया, लेकिन जब हमारे लोकतंत्र को बचाने का समय आया तब वो और अन्य जनता पार्टी में चले गए. इसी तरह जब सत्ता में रहने या विचारधारा पर कायम रहने के विकल्प की बात आई तो उन्होंने जनता पार्टी छोड़ दी और भाजपा की स्थापना की.’

Previous articleBirthday Special : फ़कीर का गाना सुनकर मोहम्मद रफी ने खुद को बनाया ‘शंहशाह-ए-तरन्नुम’
Next articleलंबे वक्त के बाद दिल्ली में पेट्रोल 70 तो डीजल का दाम गिरा 64 रुपये से नीचे