सवर्ण आरक्षण पर आगरा से पीएम मोदी का जवाब, दलित-आदिवासी से चोरी किए बिना दिया
पीएम नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश में मिशन 2019 का आगाज ताजनगरी आगरा से किया. इस दौरान उन्होंने यहां गंगाजल प्रोजेक्ट समेत लगभग 4 हजार करोड़ से ज्यादा विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकर्पण किया. पीएम ने कहा कि जब-जब मैंने आपके बीच आकर समर्थन मांगा है, यूपी समेत पूरे देश ने आपार समर्थन दिया है.
आगरा को मिलेगा साफ पानी
वहीं पीएम मोदी ने आगरा की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि सालों पुरानी मांग आज पूरी हुई है. पानी की गंभीर समस्या आगरा से लेकर मथुरा तक रही है. जमीन का ज्यादातर पानी पीने योग्य नहीं रहा है. यही कारण है कि अपर गंगानहर से आगरा को पीने का पानी दिया जाएगा. साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि देश के उन शहरों में से एक आगरा है जहां स्मार्ट सुविधाएं विकसित हो रही हैं और ऐसा होने यहां के टूरिज्म पर भी असर पड़ेगा.
बिना चोरी दिया आरक्षण
वहीं पीएम मोदी ने कहा कि 50 फीसदी के ऊपर जाना है तो संविधान में संशोधन के बिना नहीं जा सकते. पहले जो करते थे वो दलित-आदिवासी का चोरी कर झोली भरना चाहते थे, ताकि उनकी वोट बैंक की झोली भर जाए.’ सवर्णों को जो आरक्षण दिया गया है, उसके लिए मैं संसद के साथियों समेत सभी का शुक्रिया अदा करता हूं.
एक साथ हो चुनाव
वहीं आरक्षण को चुनावी स्टंट के आरोप का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि देश में हर 6 महीने में कहीं न कहीं चुनाव होते रहते हैं. ऐसे में अगर ये फैसला पहले लिया होता तो कहते कि चुनाव की वजह से ऐसा किया. इसीलिए कहता हूं कि एक साथ चुनाव कराए जाएं.