केंद्रीय गृह मंत्री शाह का गुजरात दौरा आज, कई कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत

केंद्रीय गृह मंत्री शाह का गुजरात दौरा आज, कई कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत
Home Minister Amit Shah: केंद्रीय गृह (Union Home Minister) मंत्री अमित शाह (Amit Shah) आज गुजरात के दौरे पर रहेंगे. वह यहां कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे औरकई प्रोजेक्ट्स का अभिमुखीकरण भी करेंगे. वो अपने संसदीय क्षेत्र गांधीनगर (Gandhinagar) में भी कई कार्यक्रमों शामिल होंगे. इसके साथ ही वो गांधीनगर में  E-FIR System को भी लॉन्च करेंगे जिसके तहत पीड़ित व्यक्ति घर बैठे-बैठे अपनी प्राथमिकी दर्ज करा सकता है उसे पुलिस स्टेशन जाने की आवश्यकता नहीं होगी.
इसके अतिरिक्त वो गांधीनगर में नेशनल फोरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी में त्रिनेत्र का सुभारंभ भी करेंगे. गांधीनगर में इन कार्यक्रमों में शामिल हों के बाद वो माणसा का दौरा करेंगे जहां वो छात्रों के लिए बनाई गई औद्योगिक किचन का अभिमुखीकरण भी करेंगे. ये किचन प्रधानमंत्री पोशन योजना के तहत अक्षय पात्र फाउंडेशन ने बनवाई है. इसके अतिरिक्त वो माणसा में महात्मा गांधी लाइब्रेरी की नई बिल्डिंग का उद्घाटन भी करेंगे. केंद्रीय गृहमंत्री के पूरे कार्यक्रम का ब्यौरा कुछ इस प्रकार से रहेगा.
यहां देखें पूरा कार्यक्रम
  • सुबह 11:30 बजे NFSU हॉल, गांधीनगर में VISWAS प्रोजेक्ट के अंतर्गत गुजरात पुलिस के स्टेट लेवल कमांड और कंट्रोल सेंटर ‘त्रिनेत्र’ व अन्य आधुनिक तकनीकी सेवाओं का अभिमुखीकरण.
  • दोपहर 3 बजे अक्षय पात्र फाउंडेशन, माणसा में प्रधानमंत्री पोषण अभियान के अंतर्गत अक्षय पात्र द्वारा बनाए गए मध्याह्न भोजन रसोईघर का उद्घाटन.
  • दोपहर 3:25 बजे मेन बाजार माणसा में महात्मा गांधी लाइब्रेरी के नवीन भवन का उद्घाटन.
  • दोपहर 3:45 बजे माणसा नगरपालिका द्वारा नवनिर्मित सरदार पटेल सांस्कृतिक भवन का उद्घाटन व अन्य विकास कार्यों का शिलान्यास.
  • शाम 4:45 बजे माणसा के सिविल अस्पताल का दौरा.
  • शाम 5 बजे माणसा में चंद्रासर तालाब का दौरा.
Previous articleNational Herald Case: 25 के बजाय सोनिया 26 जुलाई को होंगी ईडी के समक्ष प्रस्तुत, भेजा गया नया समन
Next articleयूपी के हाथरस में 7 कांवड़ियों को ट्रक ने कुचला , 6 की मौत, ADG बोले- ड्राईवर हमारे रडार पर