कांग्रेसकी अध्यक्ष सोनिया गांधी मंगलवार यानी आज दोपहर बाद दूसरे दौर की पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश हो सकती हैं। एजेंसी कांग्रेस प्रमोटेड यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड, जो नेशनल हेराल्ड अखबार का स्वामी है, में कथित वित्तीय धोखाधड़ी के मामले में उनसे पूछताछ कर रही है। इससे पूर्व 21 जुलाई को उनसे पहले दौर की पूछताछ की गई थी। इस दौरान कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध-प्रदर्शन किया था।
पहले दौर में ईडी ने 75 वर्ष की सोनिया गांधी से दो घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ किए थे। एजेंसी ने उनके सामने 28 प्रश्न रखे थे, जिनके उत्तर उन्होंने दिए। शुरुआत में ईडी ने उन्हें सोमवार को बुलाया था लेकिन इसे एक दिन के लिए स्थगित कर दिया गया था
Sonia Gandhi to appear before ED for 2nd round of questioning today
Read @ANI Story | https://t.co/9ZgqaDKrBS#SoniaGandhi #Congress #NationalHeraldCase #EnforcementDirectorate pic.twitter.com/6WuEtsw99r
— ANI Digital (@ani_digital) July 26, 2022