india’s first greenfield airport: देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने आज अरुणाचल प्रदेश के पहले ग्रीनफील्ड हवाईअड्डा के अभिमुखीकरण के दौरान बोलें कि अटकाने, लटकाने और भटकाने का वक्त बीत गया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि फरवरी 2019 में इस हवाईअड्डे की आधारशिला रखी गई और ये सौभाग्य मुझे मिला था। हम एसी कार्य प्रणाली लाए हैं, जिसका शिलान्यास हम करते हैं, उसका उद्घाटन भी हम करते हैं।
ग्रीनफील्ड हवाईअड्डा राजधानी ईटानगर से तकरीबन 25 किलोमीटर दूर स्थित है। गौरतलब है कि ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट 640 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया गया है। इस हवाईअड्डे का मकसद कनेक्टिविटी को विस्तार देना और क्षेत्र में ट्रेड और पर्यटन को बढ़ावा देना है।
अरुणाचल प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईटानगर में डोनी पोलो हवाई अड्डे का उद्घाटन किया। pic.twitter.com/ftdG46Oe5v
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 19, 2022
अरुणाचल प्रदेश के पहले ग्रीनफील्ड हवाईअड्डा डोनी पोलो का शुभारंभ करने के बाद इसके अतिरिक्त पीएम मोदी ने अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर में 600 मेगावाट कामेंग हाइड्रो पावर स्टेशन राष्ट्र का भी उद्घाटन किया। नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज भारत में जो सरकार है, उसकी प्राथमिकता देश का डेवलपमेंट है, देश के लोगों का विकास है। वर्ष में 365 दिन, चौबीसों घंटे, हम देश के उत्थान के लिए ही कार्य करते हैं।