तरनतारन के थाना सरहाली में शुक्रवार यानी बीती रात तकरीबन एक बजे रॉकेट लॉन्चर से हमला हुआ। हालांकि इस हमले में कोई बड़ी क्षति नहीं हुए। लेकिन थाना सरहाली में बने सांझ केंद्र के शीशे टूट गए हैं। यह RPG हमला माना जा रहा है जो कि काफी शक्तिशाली होता है। माना जा रहा है कि पहले यह कहीं और गिरा और बाद में दिशा बदलकर पुलिस थाने में आया। मसलन पहले गेट या खंबे को लक्षित किया और उसके बाद यह इमारत की तरफ आया। आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने हमले की जिम्मेदारी ली है।
इस हमले के बाद पुलिस ने पूरे इलाके की घेरा बंदी कर दी है। आपको बता दें कि यह वही स्थान है जहां कुख्यात गैंगस्टर हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा का पैतृक गांव है। फिरोजपुर से फोरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है। अब जांच के बाद ये साफ होगा कि यह आरपीजी हमला है या नहीं !
खुफिया एजेंसियों ने भी इस हमले को कंफर्म किया है। आशंका जताई जा रही है कि सीधा हमला न होने की वजह से इसका प्रभाव कम हुआ है। बताया यह भी जा रहा है कि मोहाली में पंजाब इंटेलिजेंस के दफ्तर में जिस प्रकार से हमला हुआ था यह वैसा ही अटैक है।
The forensic team will tell you what exactly it is. They are checking everything and they will tell you. Nobody was injured: Prakash Singh, SHO, Sarhali Police Station pic.twitter.com/N3fWILlKPD
— ANI (@ANI) December 10, 2022