Today news Hindi: उत्तरी कश्मीर में लाइन ऑफ कंट्रोल पर आतंकी घुसपैठ पर नजर रखने के लिए क्षेत्र में पेट्रोलिंग के दौरान भारी हिमस्खलन की चपेट में आने से सुरक्षाबलों के तीन सैनिकों की जान चली गई है। डिफेंस प्रवक्ता कर्नल इमरान मोसावी ने हादसे के बारे में बताते हुए कहा, 17 और 18 नवंबर 22 की रात के दौरान, कुपवाड़ा उत्तरी कश्मीर के मचल इलाके में LOC के पास एक पेट्रोलिंग टीम पर एक हिमस्खलन हुआ।
उन्होंने बताया कि बर्फ में दबे दो जवानों को रेस्क्यू किया और मिलिट्री हॉस्पिटल कुपवाड़ा ले जाया गया। PRO रक्षा श्रीनगर ने कहा कि कड़ी कोशिशों के बावजूद, तीनों बहादुर जवान जीवित नहीं रह सके और कर्तव्य की पंक्ति में सर्वोच्च बलिदान दिया। तीनों शाहिद जवानों की पहचान नाइक गायकवाड़ मनोज लक्ष्मण राव, लांस नायक मुकेश कुमार और गनर सौविक हाजरा के तौर पर हुई है।
शाहिद नाइक गायकवाड़ मनोज लक्ष्मण राव की उम्र इकतालीस साल थी और साल 2002 में सेना का हिस्सा बने थे। वे महाराष्ट्र के धुले जनपद के ग्राम चुंचक्केडे, पोस्ट धुले, तहसील, के निवासी थे। बहादुर के परिवार में उसकी पत्नी है। शहिद लांस नायक मुकेश कुमार की आयु 22 साल थी और 2018 में सेना का अंग बने थे। वे राजस्थान के ग्राम सजवंतगढ़, पोस्ट रोडू, तहसील लाडनूं, जिला नागौर के निवासी थे। बहादुर के परिवार में उसकी मां है।