Parliament winter session: 7 दिसंबर से प्रारंभ होगा संसद का शीतकालीन सत्र, 17 दिनों तक चलेगी सदन की कार्यवाही

Parliament winter session: 7 दिसंबर से प्रारंभ होगा संसद का शीतकालीन सत्र, 17 दिन तक चलेगी सदन की कार्रवाई

सात दिसंबर से संसद के शीतकालीन सत्र(parliament winter session 2022)  शुरू होगा।संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी(Prahlad joshi) ने कहा कि संसद का शीतकालीन सत्र इस वर्ष 7 दिसंबर से 29 दिसंबर तक चलेगा। कुल 23 दिनों में छुट्टियों को छोड़कर 17 दिन तक संसद की कार्यवाही चलेगी। खास तौर पर, यह पहला सत्र होगा, जिसके दौरान वाइस प्रेसिडेंट जगदीप धनखड़, उच्च सदन के सभापति, राज्यसभा में कार्यवाही करेंगे। सत्र ऐसे वक्त में प्रारंभ होगा जब गुजरात और हिमाचल प्रदेश में अभी भी चुनावी सरगर्मी तीव्र हो रही है।

पार्लियामेंट के शीतकालीन सत्र के हंगामेदार रहने की पूरी उम्मीद है। जहां एक ओर सरकार अहम प्रस्ताओं  को पास कराने का प्रयास करेगी वहीं, विपक्ष जनहित के मसलों के साथ साथ देश और विदेशी स्तर पर सरकार को घेरने का प्रयास करेगा।

गौरतलब है कि कांग्रेस ने स्पष्ट किया है कि भारत जोड़ो यात्रा के कारण सांसद राहुल गांधी पार्लियामेंट की कार्यवाही का हिस्सा नहीं लेंगे। इससे पूर्व संसद का मानसून सत्र 18 जुलाई से प्रारंभ हुआ था और 8 अगस्त को कार्यवाही स्थगित कर दी गई थी। कुल 22 दिनों में 16 सत्रों में संसद की कार्यवाही संपन्न हुई थी।

Previous articleनियंत्रण रेखा पर हिमस्खलन से बड़ा हादसा, सुरक्षा बलों के तीन जवान शहीद
Next articleहर रोज 2 GB डेटा और 1 साल की वैधता के साथ आता है Airtel का यह प्लान, OTT भी फ्री