नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के करीबी और इंडियन ओवरसीज़ कांग्रेस चीफ सैम पित्रोदा ने पाक के बालाकोट में की गई एयरस्ट्राइक पर सवाल उठाए हैं. पित्रोदा ने कहा कि मुझे हमलों के बारे में ज्यादा तो पता नहीं है लेकिन यह हमेशा होते रहते हैं. मुंबई में भी हमले हुए थे. हम उस वक्त भी प्रतिक्रिया दे सकते थे और अपने विमान भेज सकते थे. लेकिन वह सही नहीं है. उन्होंने कहा कि मेरे हिसाब से दुनिया के साथ डील करने का यह सही तरीका नहीं है.
पित्रोदा ने एयर स्ट्राइक पर सवाल उठाते हुए कहा कि क्या हमने पाकिस्तान में किस पर हमला किया? क्या हमनें वास्तव में 300 लोगों को मारा? यही नहीं पित्रोदा ने पाकिस्तान के साथ बातचीत का समर्थन भी किया है. साथ ही उन्होंने बालाकोट की कार्रवाई का सबूत भी मांगा.
कांग्रेस नेता ने आगे कहा, ‘एक नागरिक होने के कारण मुझे यह जानना का हक है और अगर मैं इसके बारे में पूछ रहा हूं तो इसका मतलब यह नहीं है कि राष्ट्रवादी नहीं हूं या इसका मतलब यह नहीं है कि मैं इस तरफ हूं या उस तरफ.’
सैम पित्रोदा लोकसभा चुनाव 2019 के लिए कांग्रेस की मैनिफेस्टो कमेटी भी शामिल हैं. उन्होंने पाकिस्तान से वार्ता करने की मांग की है. उनका कहना है, ‘मैं गांधीवादी हूं. मैं अधिक क्षमा देने और सम्मान में यकीन करता हूं. मैं निजी तौर पर अधिक वार्ता में यकीन करता हूं. मेरा मानना है कि हमें सभी के साथ वार्ता करनी चाहिए. सिर्फ पाकिस्तान ही क्यों? हम पूरी दुनिया के साथ वार्ता कर रहे हैं.’
वहीं पित्रोदा के इस बयान पर पलटवार करते हुए बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने इसे शर्मनाक बताया है. उन्होंने कहा कि ‘सैम पित्रोदा को शर्म आनी चाहिए एक तरफ तो वह पाकिस्तान को क्लीन चिट दे रहे हैं और दूसरी ओर वह एयर स्ट्राइक को लेकर मोदी सरकार की आलोचना कर रहे हैं. पाकिस्तान को आतंकवाद से अलग करने की यह चौंकाने वाली कोशिश है.