नई दिल्ली: नवजोत सिंह सिद्धु शनिवार को क्रिकेटर से पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बने इमरान खान के शपथ समारोह में शामिल हुए. लेकिन इसके साथ-साथ उन्होने अपने विपक्षियों को आलोचना का मौका भी दे दिया.
दरअसल पाकिस्तान गए नवजोत सिंह सिद्धु को इमरान खान के शपथ समारोह के दौरान पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के राष्ट्रपति मसूद खान के साथ वाली कुर्सी पर बिठाया गया. इसको लेकर अब भारत में उनकी निंदा की जा रही है, इसे पाकिस्तान की तरफ से कश्मीर को लेकर एक संदेश के रूप में देखा जा रहा है.
ये भी पढ़ें- क्या अटल ने इंदिरा गांधी को ‘दुर्गा’ कहा था? सुनिए खुद क्या बोले थे वो
खुद उन्हीं की पार्टी में अब सवाल उठाए जाने लगे हैं, जम्मू कश्मीर कांग्रेस के अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर ने समाचार एजेंसी एएनआई को दिए गए बयान में कहा है कि वो एक जिम्मेदार इंसान और मंत्री, लेकिन इसके बारे में वही बता सकते हैं. वहीं उन्होने ये भी कहा कि इस घटना को होने से टाला भी जा सकता था.
Islamabad: Navjot Singh Sidhu was seated next to President of PoK Masood Khan at Imran Khan's oath ceremony. #Pakistan pic.twitter.com/MPrBQ9XtXD
— ANI (@ANI) August 18, 2018
वहीं कुछ लोगों ने सिद्धु के पाकिस्तान के आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा को गले लगाने पर भी ऐतराज जताया है. जाहिर है कि अब सिद्धु के नाम पर अब भाजपा, कांग्रेस पर निशाना साधने की कोशिश करेगी.
बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धु के पाकिस्तान जाने से पहले से ही भारत में उनकी आलोचनाएं शुरू हो गई थी. लेकिन सिद्धु इस बात की परवाह किए बगैर पाकिस्तान गए. पाकिस्तान जाने से पहले उन्होने कहा था कि वो वहां किसी नेता के तौर पर नही बल्कि एक गुडविल एब्सेडर के तौर पर ही जा रहे हैं.