क्या अटल ने इंदिरा गांधी को ‘दुर्गा’ कहा था? सुनिए खुद क्या बोले थे वो 

नई दिल्ली।  पूर्व प्रधानमन्त्री अटल बिहारी वाजपेयी के लोकतांत्रिक व्यक्तित्व में विपक्षियों से उनके रिश्तों का खूब जिक्र होता रहा है. इस कड़ी में उल्लेख किया जाता है अटल बिहारी वाजपेयी ने 1971 की जंग में हिन्दुस्तान की फ़तेह के बाद तत्कालीन प्रधानमन्त्री इंदिरा गांधी को दुर्गा का अवतार कहा था.

इंदिरा जी की शान में कसीदे पढ़ने के क्रम में कांग्रेसी  इस क़िस्से को वक़्त-वक़्त पर याद करते रहे हैं. दूसरी तरफ भाजपाई जोकि आपातकाल के नाम पर इंदिरा गांधी को तानाशाह और लोकतंत्र की हत्यारी बताते हैं, अटल जी के कथित बयान को लेकर स्वाभाविक तौर पर असहज हुए हैं.

बात 1971 में पाकिस्तान के साथ हुए युद्ध से जुड़ी हुई है. तब भारत ने पाकिस्तान को बुरी तरह हराया था. उस युद्ध के बाद पाकिस्तान के दो टुकड़े हो गए और बांग्लादेश अस्तित्व में आया. तब इंदिरा गांधी देश की प्रधानमंत्री थीं. दावा किया जाता है कि युद्ध में मिली जीत की ख़ुशी में अटल बिहारी वाजपेयी ने इंदिरा गांधी को हिन्दुओं की देवी ‘दुर्गा’ की उपमा दी थी. यह बात इतनी बार दोहराई जा चुकी है कि ज़्यादातर लोग इसे सच मानते हैं. जबकि खुद अटल बिहारी वाजपेयी इससे इनकार करते रहे कि उन्होंने इंदिरा को दुर्गा कहा था. हक़ीक़त क्या है इस सवाल पर यह दावा अभी भी हावी है कि उन्होंने इंदिरा गांधी को दुर्गा बुलाया था. न सिर्फ कांग्रेसी नेता बल्कि कई वाम दल के नेता भी इस बात को कह चुके हैं कि अटल ने इंदिरा को दुर्गा कहा था. अटल के निधन के बाद जारी श्रृद्धांजलि के दौर में भी इंदिरा के प्रति अटल के नजरिये का उल्लेख उस कथित बयान को लेकर हो रहा है.

RIP Atal Bihari Vajpayee: How former PM reacted on being called 'Half-Congressi'

RIP Atal Bihari Vajpayee: How former PM reacted on being called 'Half-Congressi'

India TV द्वारा इस दिन पोस्ट की गई गुरुवार, 16 अगस्त 2018

कई वर्ष पूर्व इंडिया टीवी को दिए इंटरव्यू का ऊपर दिया वीडियो सवाल का जवाब देता है. इसमें अटल बिहारी वाजपेयी बता रहे हैं कि दुर्गा वाला बयान उनके नाम से छप गया था लेकिन उन्होंने कभी भी इंदिरा गांधी को दुर्गा नहीं कहा. उन्होंने यह भी बताया कि कैसे इंदिरा पर पुस्तक लिखने की इच्छुक पुपुल जयकर ने इस बयान को संसद की लाइब्रेरी में ख़ूब खोजा और सारी संसदीय कार्रवाइयां देख लीं लेकिन उन्हें वह बयान कहीं नहीं मिला. वैसे अटल बिहारी वाजपेयी ने कभी अखबारों में छप रहे दुर्गा वाले बयान का खंडन किया हो, ऐसा जिक्र भी कहीं नहीं आता.

अब ऐसे में ये साबित कर पाना मुश्किल है कि सच क्या है. लेकिन ये जरूर तय है कि राजनीतिक फायदे और भाजपा को घेरने के लिए कांग्रेस उनके इस कथित का खूब प्रचार करेगी.

Previous articleकेरल बाढ़ः PM मोदी का हवाई सर्वे, 500 करोड़ की सहायता राशि देगा केंद्र
Next articleगावस्कर ने इमरान खान को लेकर किया ये बड़ा खुलासा