Navratri 2022 9th Day: हिंदू धर्म में नवरात्र का खास महत्व है और महा नवमी के साथ ही नवरात्र का समापन हो जाता है. इस दिन मां दुर्गा के सिद्धिदात्री स्वरूप की पूजा अर्चना की जाती है. कमल पर माता सिद्धिदात्री अपने श्रद्धालुओं की सभी मनोकामनाएं पूरा करती हैं. महा नवमी का दिन काफी अहम होता है और इस दिन मां दुर्गा का आशीष प्राप्त करने के लिए कन्या पूजन जरूरी करना चाहिए. मान्यता है कि कन्याएं माता रानी का ही रूप होती हैं और उनकी पूजा करने से मां नवदुर्गा का आशीर्वाद प्राप्त होता है. इसके अतिरिक्त नवमी के दिन हवन करना भी शुभ होता है.
हिंदू पंचांग के मुताबिक महानवमी 3 अक्टूबर को शाम 4 बजकर 37 मिनट पर प्रारंभ होगी और 4 अक्टूबर को दोपहर 2 बजकर 20 मिनट पर खत्म होगी. उदयातिथि के मुताबिक महा नवमी का उपवास व पूजन 4 अक्टूबर को ही किया जाएगा. इस दिन देवी पूजन का विशेष महत्व बताया जाता है और कहते हैं कन्या पूजन से मां नवदुर्गा खूब प्रसन्न होती हैं. इस दिन 2 से 9 साल की कन्याओं को भोजन कराना बेहद शुभ होता है
नवमी तिथि के दिन प्रातः जल्दी उठकर स्नान आदि करने के पश्चात स्वच्छ वस्त्र पहनें और फिर मंदिर को स्वच्छ करें. इसके पश्चात मां सिद्धिदात्री का पूजन -अर्चन करें. साथ ही आरती और मंत्रों का उच्चारण करें. मंदिर में मां दुर्गा की प्रतिमा के सामने घी का दिया प्रज्वलित करें और उन्हें सिंदूर लगाएं. इसके पश्चात फल, मिठाई और फूल इत्यादि अर्पित करें. फिर मां दुर्गा का ध्यान करें और मंदिर में बैठकर आरती व मंत्रों का जाप करें. कहते हैं कि आरती व मंत्रों का जाप करने से मां सिध्दात्री प्रसन्न होती हैं और सभी मनोकामनाएं पूरी करती हैं.