महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में जिस जगह नक्सली हमले में 15 जवान शहीद हुए थे, उससे कुछ दूर नक्सलियों ने बैनर पोस्टर लगाए हैं, गुरुवार सुबह दिखाई दिए इन बैनर में नक्सलियों ने फिर हमले की चेतावनी दी है। साथ ही धमकाया है कि उनके इलाके में जो आएगा, उसका वही अंजाम होगा।
दंतेवाड़ा में मारा गया ईनामी नक्सली
उधर, छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में 8 लाख रुपए के ईनामी नक्सली को मुठभेड़ में मार गिराया गया। दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने बताया कि मौके से एक राइफल भी बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि मारे गए नक्सली की पहचान माडवी मुय्या के रूप में हुई है। बीते दिनों बीजेपी विधायक भीमा माण्डवी और पांच पुलिसवालों की हमले में मौत का मास्टरमाइंड माडवी मुय्या ही है। एसपी ने बताया कि माडवी मुय्या ही दंतेवाड़ा के उस हमले का भी प्रमुख है, जिसमें दूरदर्शन के कैमरामैन समेत दो जवानों की मौत हुई थी।
गढ़चिरौली में सीएम फडणवीस ने दी श्रद्धांजलि
महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को गढचिरौली में हुए नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी। इससे पहले सीएम फडणवीस ने अफसरों के साथ गढ़चिरौली के नक्सली हमले में मीटिंग भी की। महाराष्ट्र के सीनियर अफसरों ने भी गढ़चिरौली में घटनास्थल का दौरा किया। बताया जा रहा है कि केन्द्रीय मंत्री हंसराज अहिर भी गुरुवार को घटनास्थल पर जाएंगे। उधर, पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में स्कूली बच्चों ने भी जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नक्सलवाद का रास्ता छोड़ने की गुजारिश की।
यूपी में अलर्ट
महाराष्ट्र के गढ़चिरौली हमले के बाद नक्सलियों के मंसूबों को भांपते हुए यूपी के चंदौली, मिर्जापुर और सोनभद्र में अलर्ट जारी कर दिया गया है। गौरतलब है कि बुधवार को गढ़चिरौली में नक्सलियों ने आईईडी के जरिए सुरक्षा बल की एक गाड़ी उड़ा दी थी। इस हमले में 15 जवान और एक ड्राइवर शहीद हो गए थे।