गढचिरौली। महाराष्ट्र के गढचिरौली में बुधवार दोपहर नक्सलियों ने सी-60 कमांडो टीम को निशाना बनाया। आईईडी के जरिए किए गए दुस्साहसिक हमले में सभी 16 जवान (15 कमांडो और एक ड्राइवर) शहीद हो गए। धमाके के बाद नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षा बल की ओर से उनका जवाब दिया जा रहा है।
स्थानीय पुलिस के मुताबिक, गढचिरौली से 16 कमांडो को लेकर एक गाड़ी निकली थी। बुधवार सुबह नक्सलियों ने कुरखेड़ा में कई वाहनों और 27 से ज्यादा मशीनों को जला दिया था। जवानों की इस गाड़ी को उसी जगह जाना था। लेकिन जम्बोरखेड़ा और लेनधारी के बीच नक्सलियों ने घात लगाकर यह धमाका किया गया।
पहले खबर आई कि 10 कमांडो गंभीर रूप से घायल हुए हैं। बाद में पता चला कि 15 कमांडो शहीद हो गए हैं। एक अन्य की जान खतरे में बताई गई है। धमाका इतना तेज था कि गाड़ी के परखचे उड़ गए। बीते कुछ सालों में गढ़चिरौली में नक्सलियों का यह बड़ा हमला है।
गढचिरौली में नक्सलियों का आतंक बढ़ता जा रहा है। बीते 11 अप्रैल को यहां सीआरपीएफ जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। उससे पहले जनवरी में नक्सलियों ने गांव वालों के वाहन जला दिए थे।
इस मामले में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, ‘नक्सलियों का यह हमला कायरता की निशानी है। मैं शहीद जवानों की आत्मा की शांति की प्रार्थना करता हूं। मेरी सांत्वना उनके परिवारों के साथ है। पूरे घटनाक्रम पर नजर है। महाराष्ट्र के डीजीपी और गढचिरौली के एसपी से लगातार अपडेट लिए जा रहे हैं।’
पीएम नरेंद्र मोदी ने इस दुस्साहसिक वारदात की निंदा की है। उन्होंने कहा है कि हमारे जवानों की शहादत को भूला नहीं जाएगा। देशविरोधी ताकतों को जवाब दिया जाएगा।