Wednesday, April 2, 2025

NBA ने कहा- TRP घोटाले में CBI जांच वापस हो लेकिन रिपब्लिक की पत्रकारिता ठीक नहीं

मुंबई: कथित TRP घोटाले (टेलीविजन रेटिंग प्वाइंट) में न्यूज ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन (NBA) ने एक चौंकाने वाला कदम उठाया है। एनबीए ने महाराष्ट्र सरकार से घोटाले की सीबीआई जांच (TRP Scam CBI probe) को वापस लेने की अपील की है। एनबीए ने कहा कि जिस तेजी से इस केस को सीबीआई के हवाले किया गया, वो शक पैदा करता है। इसके अलावा एनबीए ने रिपब्लिक टीवी को भी फटकार लगाई।

‘रिपब्लिक की पत्रकारिता का समर्थन नहीं’

एनबीए ने कहा, ‘जिस तरह की पत्रकारिता न्यूज चैनल रिपब्लिक के काम करने को तरीकों का हम कतई समर्थन नहीं कर सकते हैं। रिपब्लिक ना ही एनबीए का सदस्य है और न ही वह हमारी आचार संहिता का पालन करता है। इसके बावजूद भी कंपनी के एडिटोरियल स्टाफ के खिलाफ दायर किए गए केस पर हम आपत्ति जताते हैं। एनबीए न्यूजरूम में बैठे पत्रकारों को निशाना बनाने की किसी भी कोशिश की निंदा करता है।

यह भी पढ़ें: नवमी पर विशेष परिधान में दिखा सीएम योगी का अद्भुत रूप, देखें तस्वीरें

‘क्रॉसफायर की चपेट में न आएं पत्रकार’

एनबीए ने अपने बयान में कहा कि कथित टीआरपी घोटाले को लेकर मीडिया के खिलाफ यूपी पुलिस की एफआईआर पर गंभीर चिंता व्यक्त की जाती है। मुंबई पुलिस से यह अपील की जाती है कि वह सुनिश्चित करे कि पत्रकार इस ‘क्रॉसफायर की चपेट में नहीं आएं।

पत्रकारिता में नैतिकता का समर्थन

एनबीए के अध्यक्षत रजत शर्मा ने कहा कि हम सरकार से पूरी गंभीरता से यह मामला वापस लेने का अनुरोध करते हैं जो सीबीआई को भेजा गया है। हम हमेशा से पत्रकारिता में नैतिकता का समर्थन करते रहे हैं। हम संतुलित रिपोर्टिंग को खबर के केंद्र में रखते हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles