तस्वीरों में देखिए: नवमी पर विशेष परिधान में दिखा CM योगी का अद्भुत रूप

आम दिनों में बेहद सख्त दिखने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath ) का आज गोरक्षपीठाधीश्वर देखने को मिला। गोरखनाथ मंदिर में आयोजित कन्या पूजन कार्यक्रम ने योगी ने सजल भावनाओं के साथ नौ दुर्गा स्वरूपा नौ कुंवारी कन्याओं (Kanya Pujan ) के पांव पखारे।

मुख्यमंत्री ने कोरोना संक्रमण काल मे कोविड प्रोटोकॉल का ख्याल रखते हुए कन्याओं का विधि विधान से पूजन किया और दक्षिणा देकर उनका आशीर्वाद लिया। मुख्यमंत्री ने परम्परा का निर्वहन करते हुए बटुक पूजन भी किया। पूजन के बाद भोजन परोसते समय सीएम निरंतर संवाद भी करते रहे, देवी बनी बालिकाएं उनके सवालों का जवाब भी देती जिन पर सीएम आनंदित होते रहे।

योगी ने परम्परागत रूप से पीतल के परात में भरे जल में सभी नौ बालिकाओं के बारी बारी पैर धोये, उनके माथे पर  रोली, चंदन, दही, अक्षत और दूब तिलक लगाया। उपहार में वस्त्र एवं दक्षिणा प्रदान कर आशीर्वाद लिया। पूजन के बाद इन कन्याओं को मंदिर की रसोई में पकाया गया ताजा भोजन योगी ने अपने हाथों से परोसा।

सीएम ने इसके बाद मंदिर के शक्तिपीठ में मां भगवती विधि-विधान से आराधना की। गोरक्षपीठाधीश्वर ने सभी देव विग्रहों का षोडशोपचार पूजन भी किया।

मुख्य मंदिर में योगी आदित्यनाथ ने गोरक्षपीठाधीश्वर के खास परिधान में गुरु गोरक्षनाथ जी का विशेष पूजन किया। ढोल, घड़ी-घंट, नगाड़ा, नागफनी एवं शंख की मंगल ध्वनियों के बीच गुरु गोरखनाथ की आरती भी उतारी गई। इस पूजन में मंदिर के सभी पुरोहित, पुजारी एवं खास लोग शामिल हुए।

पूजा संपन्न करने के बाद योगी मंदिर में बने गौशाला में पहुंचे। यहां उन्होंने गायों को घास खिलाकर उनको दुलार भी किया

Previous articleहाथरस कांड: राहुल गांधी ने पीड़ित परिवार को सौंपा था 10 लाख का चेक! लेकिन बैंक में अब तक नहीं किया जमा, जानें क्यों
Next articleNBA ने कहा- TRP घोटाले में CBI जांच वापस हो लेकिन रिपब्लिक की पत्रकारिता ठीक नहीं