नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार ने बुधवार यानी बीते कल दल के सभी इकाइयों व प्रकोष्ठ को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया। एनसीपी के सीनियर नेता ने यह जानकारी दी।
इस संबंध में नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रफुल्ल पटेल ने ट्वीट किया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार के अनुमोदन से सभी विभाग व प्रकोष्ठ तत्काल प्रभाव से भंग किए जाते हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने अचानक लिए गए इस फैसले की वजह का खुलासा नहीं किया है। महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी सरकार के पतन के तीन सफ्ताह के बाद यह कदम उठाया गया है। सूत्रों के मुताबिक , चुनाव से पूर्व पुराने पदाधिकारियों को बदलने की उम्मीद है।
This decision does not apply to Maharashtra or any other state unit.@NCPspeaks@PawarSpeaks
— Praful Patel (@praful_patel) July 20, 2022
नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) शिवसेना के अगुवाई वाली गठबंधन सरकार का एक प्रमुख घटक था। उद्धव ठाकरे के मार्गदर्शन वाली शिवसेना में एक वर्ग द्वारा विद्रोह के बाद जून के आखिरी हफ्ते में यह सरकार गिर गई थी।