एनडी तिवारी की अस्थियां गंगा में विसर्जित

हरिद्वार: यूपी और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी की अस्थियां आज उनके पैतृक गांव के घाट स्यूगाड की कल्सा नदी में विसर्जित की गई. उनके भतीजे हरीश तिवारी, विजय तिवारी, पूरन तिवारी और विधायक राम सिंह कैड़ा, समाजिक कार्यकर्ता मोहन पाठक, ज्येष्ठ प्रमुख अनिल चनौतिया सहित तमाम लोगों ने एनडी तिवारी की अस्थियों का विसर्जन किया.

यह भी पढ़े:  हाथ से निकलते संगठन और सरकार पर संघ ने यूं कसा शिकंजा, सटीक निशाने पर लगा तीर

इसके बाद हरिद्वार में कनखल सती घाट पर पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय एनडी तिवारी की अस्थियां गंगा में विसर्जित की गई. एनडी तिवारी के पुत्र रोहित शेखर ने अस्थियां विसर्जित की. इस दौरान पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण भी मौजूद रहे.स्व. तिवारी के भतीजे दीपक बल्यूटिया ने बताया कि 29 अक्तूबर को दिल्ली में ही पीपलपानी होगा.

Previous articleयोगी की पुलिस ने दी पीएम मोदी को सबक सिखाने की धमकी
Next articleभाजपा का ‘दलित प्रेम’, ‘कलेवर’ जरा हटके