महाकालेश्वर मंदिर में रील बनाने और फोटो-वीडियोग्राफी करने वालों की अब खैर नहीं, नई गाइडलाइंस जारी

महाकालेश्वर मंदिर में रील बनाने और फोटो-वीडियोग्राफी करने वालों की अब खैर नहीं, नई गाइडलाइंस जारी

उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन स्थित प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन करने वालों के लिए नई गाइडलाइंस जारी हुई हैं। महाकालेश्वर मंदिर प्रबंधन ने इन गाइडलाइंस को तैयार किया है। प्रबंधन समिति ने इन गाइडलाइंस का सख्ती से पालन कराने का फैसला किया है। महाकालेश्वर मंदिर में प्रशासक के तौर पर बीते दिनों मृणाल मीना ने पद ग्रहण किया है। मीना के पद ग्रहण करने के बाद ही महाकालेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति ने नई गाइडलाइंस तैयार की हैं। दुनियाभर में विख्यात महाकालेश्वर मंदिर में पहले से ही श्रद्धालुओं के लिए ड्रेस कोड लागू किया जा चुका है।

नई गाइडलाइंस में कहा गया है कि महाकालेश्वर मंदिर में रील बनाना मना है। अगर कोई भी यहां रील बनाता दिखा, तो उसे पहले समझाया जाएगा। अगर वो इसके बाद भी नहीं मानता, तो उसपर सख्त कार्रवाई होगी। इसके अलावा प्रतिबंधित क्षेत्र में हर हाल में फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी रोकने के निर्देश प्रबंधन समिति ने दिए हैं। महाकालेश्वर मंदिर में कई बार रील बनाने का मामला सामने आ चुका है। महाकाल मंदिर के पुजारियों ने फिल्मी गाने पर एक युवती के मंदिर परिसर में डांस करने पर घोर आपत्ति जताई थी। महाकालेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति के प्रशासक मृणाल मीना ने मीडिया से कहा कि समिति चाहती है कि लोग जिस भावना के साथ महाकालेश्वर में दर्शन के लिए आते हैं, उनकी वो कामना पूरी हो।

महाकालेश्वर मंदिर में महिला सुरक्षाकर्मी भी तैनात रहती हैं। यहां एक बार महिला सुरक्षाकर्मियों ने कुछ लोगों को रील बनाने से रोका भी था। उस वक्त महिला सुरक्षाकर्मियों से मारपीट तक हुई थी। इस मामले में कुछ आरोपियों पर केस भी दर्ज किया गया था। महाकालेश्वर मंदिर के अलावा कई और मंदिरों में भी रील बनाने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। अयोध्या में सरयू नदी में उतरकर रील बना रही महिला का वीडियो भी पिछले दिनों वायरल हुआ था।

Previous articleमालदीव की निलंबित मंत्री ने किया तिरंगे का का अपमान, अब मांग रही माफी
Next articleजम्मू-कश्मीर के मसले पर पाकिस्तान को सऊदी अरब ने दिया झटका, भारत का पक्ष लेते हुए कह दी ये बात