भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है। नीरज चोपड़ा ने अब पुरुष जैवलिन थ्रो की रैंकिंग में वर्ल्ड के नंबर-1 एथलीट बनने की बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है। वर्ल्ड एथलेटिक्स की ओर से जारी की गई ताजा रैंकिंग में उन्हें नंबर वन घोषित किया गया है। यह पहली बार है जब किसी भारतीय जैवलिन थ्रोअर ने यह कमाल किया है।
वर्ल्ड एथलेटिक्स की ओर से जारी की गई ताजा रैंकिंग में नीरज चोपड़ा के फिलहाल 1455 प्वाइंट्स हैं, जो मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन एंडरसन पीटर्स से 22 अंक अधिक हैं। नीरज चोपड़ा ने ग्रेनाडा के एंडरसन को अब पीछे छोड़ दिया है। एंडरसन के अब 1433 अंक हैं। टॉप-5 खिलाडि़यों में पाकिस्तान के अरशद नदीम भी शामिल हैं।
नीरज चोपड़ा ने 2023 की शुरुआत दोहा डायमंड लीग चैंपियनशिप जीतने के साथ की थी। दोहा में उन्होंने 88.67 मीटर भाला फेंककर देश के लिए स्वर्ण पदक जीता था। अब नीरज चोपड़ा अगला टूर्नामेंट नीदरलैंड के हेंगलो में खेलेंगे। इन टूर्नामेंट को फैनी ब्लैंकर्स-कोएन गेम्स कहते हैं। इसकी शुरुआत 4 जून से होगी। इसके बाद वह 13 जून को फिनलैंड के तुर्कू में पावो नूरमी गेम्स में हिस्सा लेंगे।
टॉप-5 जैवलिन थ्रोअर
नीरज चोपड़ा (भारत) – 1455 अंक
एंडरसन पीटर्स (ग्रेनाडा) – 1433 अंक
जैकब वडलेज्च (चेक रिपब्लिक) – 1416 अंक
जूलियन वेबर (जर्मनी) – 1385 अंक
अरशद नदीम (पाकिस्तान) – 1306 अंक