Nepal Plane Crash: नेपाल के पोखर में बड़ा विमान हादसा, अब तक 40 शव बरामद

0
Nepal Plane Crash: नेपाल के पोखर में बड़ा विमान हादसा, अब तक 40 शव बरामद
Nepal Crash: नेपाल में रविवार यानी एक बड़ा भीषण हादसा हो गया. पोखरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट  के रनवे पर 72 सीटों वाला एक पैसेंजर फ्लाइट दुर्घटनाग्रस्त हो गई. अभी तक इस दुर्घटना में 40 लोगों के मरने की खबर निकल कर आ रही है. इस प्लेन क्रैश के बाद नेपाल के काठमांडू में भारतीय दूतावास ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. वहीं बचाव कार्य किया जा रहा है. फ्लाइट में 5 भारतीयों सहित 68 यात्री सवार थे. इनके अतिरिक्त चार क्रू मेंबर्स भी थे. जहाज में कुल 72 लोगों में 2 बच्चे, 6 महिलाएं और बाकी पुरुष थे.
न्यूज एजेंसी के अनुसार, इस फ्लाइट में 5 भारतीय नागरिकों सहित 14 विदेशी भी सवार थे. नेपाल की आर्मी, सशस्त्र पुलिस और नेपाल पुलिस के साथ ही स्थानीय नागरिक राहत बचाव कार्य में जुटे हुए हैं.

वहीं येती (Yeti) एयरलाइंस के स्पोक पर्सन सुदर्शन बरतौला ने बताया, “विमान में दो बच्चों सहित 10 विदेशी नागरिक सवार थे.”  हवाईअड्डा प्राधिकरण के अनुसार, नेपाल में पोखरा एयरपोर्ट पर विमान हादसे में 53 नेपाली, 5 भारतीय, 4 रूसी, एक आयरिश, 2 कोरियाई, 1 अर्जेंटीना और एक फ्रांसीसी नागरिक सवार थे. सुदर्शन बरतौला ने आगे कहा कि काठमांडू से पोखरा के लिए उड़ान भरने वाला एक एटीआर 72 फ्लाइट ओल्ड एयरपोर्ट और पोखरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बीच हादसा हुआ है.
जानकारी के अनुसार येति एयरलाइंस के ATR-72 प्लेन ने काठमांडू से पोखरा के लिए उड़ान भरी थी. जहाज पोखरा के निकट ही पहुंचा था कि लैंडिंग से महज 10 सेकंड पहले हादसा हो गया.
https://twitter.com/AHindinews/status/1614526630504067072?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1614526630504067072%7Ctwgr%5E885bd27713f7b295ac5c047b0059647f062121c7%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.bharatexpress.com%2Fworld%2F5-indians-killed-in-plane-crash-going-from-kathmandu-to-pokhara-40-bodies-recovered-so-far-45475

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here