ब्रिटेनिया और गो एयर के वारिस नेस वाडिया को ड्रग्स रखने के मामले में दो साल की सजा

टोक्यो। ब्रिटेनिया और गो एयर जैसे अंतरराष्‍ट्रीय कंपनियों के वारिस नेस वाडिया को ड्रग्स रखने के मामले में जापान की कोर्ट ने 2 साल की सजा सुनाई है। सोपोरो कोर्ट में नेस वाडिया को सजा सुनाई। नेस की सजा पांच साल के लिए सस्पेंड रहेगी। इस बीच नेस जापान में रहते हुए गैर कानूनी काम करते हैं या दोबारा ड्रग्स के साथ पकड़े जाते हैं, तो उन्हें जेल भेज दिया जाएगा।

पुलिस की जांच में यह सामने आया कि नेस वाडिया ने निजी इस्तेमाल के लिए अपने पास 25 ग्राम ड्रग्स रखने की बात कबूल की है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 20 मार्च से पहले के इस मामले में जापान पुलिस ने नेस वाडिया को हिरासत में भी लिया था। बाद में नेस को जमानत मिली, तब वह भारत आ सके। इस बारे में ब्रिटेनिया ने एक जवाब जारी किया है। कंपनी ने बताया कि नेस की सजा सस्पेंड होने के कारण उनकी जिम्मेदारियों या कामकाज पर कोई असर नहीं होगा। इस मामले में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ने ब्रिटेनिया से सफाई मांगी है। नेस वाडिया को सजा मिलने के बाद शेयर बाजार पर लिस्टेड ब्रिटेनिया के शेयर 2 फीसदी तक गिरे हैं।

बता दें कि 283 साल पुराने वाडिया ग्रुप के चेयरमैन नुस्ली वाडिया हैं। नेस वाडिया उनके बड़े बेटे हैं। ब्रिटेनिया और गो एयर कंपनियों की नेटवर्थ 20 अरब डॉलर (1 लाख 50 हजार करोड़ रुपए) है। इसके साथ ही नेस वाडिया आईपीएल टीम किंग्स इलेवन पंजाब के को-ऑनर भी हैं। नेस वाडिया एक्ट्रेस प्रीति जिंटा के ब्वायफ्रेंड भी रहे हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles