भारतीय हॉकी टीम का 43 साल बाद विश्व कप जीतने का सपना इस बार भी पूरा नहीं हो सका. उसे क्वार्टर फाइनल में नीदरलैंड ने 2-1 से हराया.
नीदरलैंड विश्व रैंकिग में भारत से एक पायदान ऊपर है जिसने आज क्वार्टर फाइनल में भारत को 2-1 से हराया दिया. अब वो सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के भिड़ेगा. भारत की हार के बाद स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने स्टैडिंग ओवेशन देकर भारतीय टीम को सांत्वना दे रहे है. जबकि सभी खिलाड़ियों की आँखे नम है.
India’s campaign comes to a halt at the OHMWC Bhubaneswar 2018 after an unfortunate defeat against @oranjehockey. Here are a few photographs from the match.
ALBUM: https://t.co/5XrnyR22qF#IndiaKaGame #DilHockey #HWC2018 #INDvNED pic.twitter.com/y6SOMA96ri
— Hockey India (@TheHockeyIndia) December 13, 2018
नीदरलैंड्स की तरफ से थिएरी ब्रिंकमान और मिंक वान देर वीर्डन ने गोल किया. वहीं भारतीय टीम के लिए आकाशदीप सिंह ने गोल किया. मैच खत्म होने से पांच मिनट पहले भारत को पेन्लटी कार्नर मिला था लेकिन भारत उसे गोल में तबदील नहीं कर पाया. मैच खत्म होने के 10 मिनट पहले नीदरलैंड्स ने गोल कर इस मैच में लीड बना ली थी.
नीदरलैंड्स इससे पहले तीन बार विश्व कप का खिताब जीत चुका है. नीदरलैंड ने 1973, 1990, 1998 में खिताब जीता था.