राहुल गांधी ने तय किया कमलनाथ का नाम, थोड़ी ही देर में होगा ऐलान

मध्यप्रदेश में कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया दोनों के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर लड़ाई जारी है. मान जा रहा था कि राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर कमलनाथ का नाम फाइनल हो गया था. जानकारी मिल रही है कि शुक्रवार को सीएम का शपथ ग्रहण समारोह होगा. इससे पहले जब बुधवार को कांग्रेस के विधायक दल की हुई बैठक में खुद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कमलनाथ के नाम का प्रस्ताव आगे किया था.

विधायक दल की बैठक कुल डेढ़ घण्टा चली थी. कमलनाथ का नाम फाइनल होने के बाद आज दिल्ली से राहुल गांधी को ऐलान करना था. लेकिन समय बीतेने क साथ इसमें भी पेंच फंस गया. मध्यप्रदेश कांग्रेस दफ्तर के बाहर कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया के आमने सामने आ गए. दोनों नेताओं के समर्थकों ने अपने अपने नेता के समर्थन में नारे बाजी करनी चालू कर दी. मध्यप्रदेश कांग्रेस दफ्तर के बाहर कमलनाथ के समर्थन में पोस्टर लगा दिए गए.

कमलनाथ ने देर शाम एक बार फिर राहुल गांधी से मुलाकात की थी.  इस मुलाकात से पहले प्रियंका गांधी और सोनिया गांधी राहुल गांधी के घर से निकल चुके थे. उसके बाद राहुल गांधी के साथ कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की. राहुल गांधी ने दोनों नेताओं के साथ इस मुलाकात की एक तस्वीर भी साझा की.

जिसमें उन्होंने लिखा है दो सबसे ताकतवर योद्धा है, धैर्य और समय.

साथ ही जब ज्योतिरादित्य सिंधिया राहुल गांधी से मुलाकात करने के बाद निकले तो उन्होंने कहा कि, यह कोई रेस नहीं है. यह कुर्सी के लिए नहीं है. मैं भोपाल के लिए निकल रहा हॅं. आपको आज फैसला हो जाएगा.

जबकि कमलनाथ ने राहुल गांधी के घर से निकलने के बाद कहा कि, भोपाल में विधायक दल की बैठक होगी. जिसके बाद मुख्यमंत्री के नाम पर फैसला होगा.

15 तारीख से मलमास शुरू हो रहा है और हिंदू रीति रिवाजों के अनुसार उसमें कोई नया काम नहीं करते है. इसलिए ऐसे कयास लगाए जा रहें है कि कल मध्यप्रदेश में सीएम का शपथ ग्रहण समारोह होगा. माना जा रहा है कि राहुल गांधी ने दोनों नेताओं को समझा के भेज दिया है. और देर शाम तक नहीं तो फिर कल एमपी के मुख्यमंत्री का नाम फाइनल हो जाएगा.

 

Previous articleगोदी मीडिया: कांग्रेस की जीत के साथ पत्रकारिता का यह कलंक मिटेगा ?
Next articleनीदरलैंड ने भारत का विश्व कप जीतने का सपना तो़ड़ा, क्वार्टर फाइनल में 2-1 से हराया