एयरटेल ने पोस्टपेड प्लान में किया बदलाव, अब रिचार्ज हुआ महंगा

एयरटेल का नया पोस्टपेड प्लान

टेलिकॉम कम्पनी JIO की वजह से अपने कस्टमर्स की उपेक्षा का शिकार रहे एयरटेल को अब वोडाफोन और आईडिया के मर्जर की वजह से भी मार्केट में काफी मेहनत करनी पड़ रही है. इसी क्रम में एयरटेल का नया पोस्टपेड प्लान मार्केट में लॉन्च हुआ. यह प्लान ग्राहकों की जेब पर थोड़ा भारी पड़ने वाला है.

यह भी पढ़ें: करोड़ों भारतीयों की पहली पसंद बन गया है ये फोन, कीमत है बेहद कम !

टेलिकॉमटॉक के अनुसार, 399 रुपये से अपने पोस्टपेड प्लान शुरू करने वाले एयरटेल ने अपने सबसे कम कीमत के प्लान को 499 रुपये का कर दिया है. इस प्लान में ग्राहकों को 75 जीबी डेटा के साथ 100 SMS डेली और अनलिमिटेड कालिंग भी मिलेगी. हालांकि कम्पनी ने इसके अलावा ग्राहकों को नए एयरटेल थैंक्स बेनिफिट का हिस्सा होने की वजह से 1 साल का अमेज़न प्राइम और 3 महीने का नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन देने का निर्णय लिया है. कम्पनी अपने ग्राहकों को Zee5 सब्सक्रिप्शन, एयरटेल टीवी और हैंडसेट प्रोटेक्शन भी देगी.

यह भी पढ़ें: Realme ने मचाई खलबली, सिर्फ 1 रुपये में मिल रहा है Realme 2 Pro, जल्दी उठाएं इस ऑफर का लाभ

एयरटेल का नया पोस्टपेड प्लान

अपने एक और प्लान के तहत कम्पनी ने 699 के प्लान को हटाकर 749 रुपये का नया पोस्टपेड प्लान लॉन्च किया है. पहले से चल रहे 1199 और 2999 रुपये के प्लान को भी बंद कर दिया गया है. इस 749 रुपये के मन्थली प्लान में ग्राहक महीने में 125 जीबी डेटा और 100 SMS डेली का फायदा उठा सकेंगे.

यह भी पढ़ें: इस चीनी स्मार्टफोन के कारण एपल और सैमसंग की बिक्री में हुई भारी गिरावट

इसके अलावा कम्पनी 999 रुपये में 150 जीबी डेटा के साथ अनलिमिटेड कालिंग और 100 SMS डेली के अलावा एयरटेल थैंक्स बेनिफिट दे रही है. इसका एक 1599 रुपये का प्रीमियम प्लान भी है, जिसमें ग्राहकों को 2 रेगुलर सिम के साथ तीन कनेक्शन मिलेगा. बताया जा रहा है कि इसमें अनलिमिटेड डेटा, अनलिमिटेड STD कालिंग के साथ ही इन्टरनेशनल रोमिंग पैकेज पर 10% डिस्काउंट मिलेगा. खैर, अब देखना यह है कि एयरटेल का नया पोस्टपेड प्लान ग्राहकों को कितना पसंद आता है.

यह भी पढ़ें: मात्र 12 सेकंड में Sold Out हुआ रेडमी का यह फोन, जानिए ख़ास फीचर्स और अगली सेल की तारीख

Previous articleअमित शाह के रोड शो में उमड़ी जबरदस्त भीड़, स्मृति ने लगाए भारत मां की जय के नारे
Next articleसिर्फ नाम और दाम है कांग्रेस-आरजेडी का विजन: पीएम मोदी