सिर्फ नाम और दाम है कांग्रेस-आरजेडी का विजन: पीएम मोदी

वाल्मीकिनगर में पीएम नरेंद्र मोदी

बिहार के वाल्मीकिनगर में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि अब चार चरण के मतदान के बाद इनकी बंदूक की दिशा थोड़ी बदली है। अब आधी गाली मोदी को और आधी EVM को मिल रही है। अपनी हार के लिए जमीन तैयार करने का उनका ये तरीका है।

उन्होंने कहा कि आज स्थिति यह हो गई है कि एक जमाने में जिस पार्टी का पूरे देश में परचम फहरता था, एकछत्र शासन था, पंचायत से लेकर पार्लियामेंट पूरे हिंदुस्तान में एक ही दल था उस पार्टी के अहंकार को जनता ने चूर-चूर कर दिया है। कांग्रेस हो, RJD हो, इनके पास सिर्फ नाम और दाम का ही विजन है। यही कारण है कि झूठ और प्रपंच की राजनीति इनके लिए वजूद बचाने का एकमात्र जरिया बन गई है। इनका इरादा बिहार की और देश की सेवा करने का नहीं है। ये खुद को सेवक नहीं बल्कि लोकतंत्र का नया महाराजा समझते हैं।

वाल्मीकिनगर में पीएम नरेंद्र मोदी का भाषण

  • चंपारण में अनेक बार आने का मुझे अवसर मिला है। हर बार मुझे आपसे असीम प्यार मिला है। आपके इस प्यार और सत्कार को मैं शीश झुकाकर नमन करता हूं। बिहार की महान धरती ने यहां के महान लोगों ने अन्याय और अत्याचार के खिलाफ हमेशा देश को दिश दी है।
  • भारत की चेतना को नई ऊर्जा दी है शक्ति दी है। मैं गर्व के साथ कह सकता हूं कि देश में स्वच्छता के प्रति जनआंदोलन के लिए भी चंपारण और बिहार की धरती ने राह दिखाई है।
  • मुझे ख़ुशी होती है कि पदमश्री भागीरथी देवी जैसी बहनें भारत को प्रेरणादायी नेतृत्व देने का काम कर रही है।
  • चार चरण के मतदान के बाद, सारे महामिलावटी दलों के झूठे दावों की पोल खुल गई है। वंशवाद और भ्रष्टाचार की काली कमाई से इन लोगों में जो अहंकार पैदा हुआ है, उसे बिहार के लोगों ने ठीक करने की ठान ली है। इसलिए ये हारे हुए लोग, अब इससे बाहर निकलने का रास्ता तलाश रहे हैं।
  • इतिहास में ये पहला चुनाव है जब कांग्रेस कम सीटों पर चुनाव लड़ रही है।
  • कांग्रेस और उसके साथियों की ये स्थिति क्यों हुई है, इसका सीधा जवाब है विश्वसनीयता का संकट।
  • वंश और विरासत से आपको एक कंपनी की कमान तो मिल सकती है लेकिन चलाने के लिए विजन कहां से लाओगे।
  • समाज में भेद पैदा करने के लिए ये बरसों से आरक्षण के नाम पर झूठ फैला रहे हैं।
  • अटल जी की सरकार ने थारू समाज को उनका हक दिया था और वर्तमान एनडीए सरकार ने गरीब परिवारों को।
  • हमने सामान्य वर्ग के गरीबों को 10 प्रतिशत आरक्षण दिया, वो भी किसी दूसरे का हक छीने बगैर।
  • हम देश की एकता के लिए काम करने वाले लोग हैं।
  • जाति, पंथ और दल से भी बढ़कर हमारे लिए देश होता है।
  • विचार और विजन से दिवालिया हो चुके ये महामिलावटी लोग गरीब, आदिवासी और किसान के साथ धोखे का जो खेल खेलते हैं उससे सावधान होने की जरूरत है।
  • ये ऐसे शातिर हैं कि फर्जी स्कीम भी वोट के लिए बेच देते हैं। सत्ता इन लोगों के लिए अपने और अपने परिवार के लिए मेवा जुटाने का जरिया है।
  • मेवा नहीं मिलना था इसलिए इन लोगों ने ओबीसी कमीशन को संवैधानिक दर्जा मिलने में भी लगातार अड़ंगा लगाया था।
  • मैं आपसे वादा करता हूं कि हिंदुस्तान के खजाने पर किसी पंजे को मैं नहीं पड़ने दूंगा।
  • इन लोगों की स्वार्थी राजनीति से अलग एनडीए के लोगों के लिए सत्ता आपकी सेवा का माध्यम है।
  • हमारी सकरार किसानों, व्यापारियों, कर्मचारियों, मजदूरों, हर वर्ग के लिए व्यापक काम कर रही है।
  • साल 2022 तक किसान की आय दोगुनी करने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं।
  • किसानों को लागत का डेढ़ गुना समर्थन मूल्य का वादा भी हम लोगों ने पूरा किया है।
  • आतंकवाद और नक्सलवाद को खत्म करने के लिए हमारी नीति साफ है।
  • हमारी नीति और रणनीति का दम आज पूरी दुनिया देख रही है।
  • वहीं कांग्रेस और RJD की नीति क्या है? वो उन्हें खुद मालूम नहीं है।
Previous articleएयरटेल ने पोस्टपेड प्लान में किया बदलाव, अब रिचार्ज हुआ महंगा
Next articleरक्षा सौदागर न बन पाने वाले राहुल अब पीएम बनने का ख्‍वाब देख रहे