1 फरवरी से आया DTH के लिए नया नियम, अब अपने हिसाब से देखें चैनल

1 फरवरी से TRAI (टेलीकॉम रेगुलेटरी ऑथोरिटी ऑफ इंडिया)  ने DTH के लिए नए नियम लागू कर दिए हैं. नए नियमों के आने के बाद से डीटीएच सेवाओं से संबंधित कई तरह के नियमों में परिवर्तन आया है. नए नियम के बाद से ग्राहक अपनी पसंद से चैनल देख सकते हैं और जो देखना चाहते हैं केवल उसके लिए ही भुगतान कर सकते हैं.

नियम को लेकर नाराजगी

दरअसल नए नियमों के विवरण समेत ट्राई ने एक फोटो पोस्ट की है, साथ ही ट्राई के चेयरमैन डॉ. आर. एस. शर्मा का इंटरव्यू भी पोस्ट किया गया है. यहां ढेरों यूजर्स ने ट्वीट कर प्रतिक्रिया दी है, जिसमें लोगों ने नए नियम को लेकर नाराजगी जाहिर की है. कुछ लोगों ने इस प्रपोजल को बेकार कहा तो कुछ लोगों की इसकी कीमत को ज्यादा बताया है. यहीं नहीं कुछ लोगों ने इस नए निमय को वापस लेने के लिए भी कहा है.हालांकि ऐसा लग रहा है कि कुछ लोग इस नियम के आने से खुश नहीं हैं.

TRAI का नया नियम

नए नियम के तहत एक la carte मेथड को अनिवार्य किया गया है. यहां एक बेस पैक है, जिसमें 100 चैनलों को जगह दी गई है और इनमें फ्री टू एयर चैनल्स भी शामिल हैं. इसके लिए आपको 130 रुपये और सर्विस टैक्स देना होगा. 100 चैनल्स के स्पेस में आप पेड चैनलों को भी रख सकते हैं और हर चैनल के लिए अलग-अलग कीमत रखी गई है, जिसका आपको भुगतान करना होगा. डीटीएच कंपनियां चैनलों का बुके भी सेल कर रही है.

ये भी पढ़ें- स्मृति ईरानी ने हरसिमरत कौर-किरण खेर के साथ किया गिद्दा, Video हुआ वायरल

अगर आपको बेस पैक से भी ज्यादा चैनल चाहिए तो आपको अलग से पैसे देने की जरूरत होगी. डीटीएच कंपनियां खुद से तैयार किए गए कस्टमाइज्ड प्लान्स में सेल कर रही हैं. यानी आप यहां से प्लान्स सेलेक्ट कर सकते हैं. आपको बता दें एचडी चैनल्स के लिए आपको एसडी चैनल्स से ज्यादा पैसे देने होंगे. ट्राई की वेबसाइट पर एक वेब बेस्ड ऐप भी मौजूद है जहां आप ये जान सकते हैं कि किस चैनल की क्या कीमत है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles