पटना: पुलिस की लाठीचार्ज में घायल हुए उपेंद्र कुशवाहा, अस्पताल में भर्ती..

खबर पटना के डाकबंगला चौराहे  से जहां पर रालोसपा समर्थकों  पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया, जिसमें रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा सहित कई कार्यकर्ता घायल हो गए हैं. आपको बता दें कि चोट लगने से उपेंद्र कुशवाहा की तबियत खराब हो गई है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दरअसल शिक्षा में सुधार के मुद्दे पर रालोसपा ने आज आक्रोश मार्च निकाला. इस मार्च का नेतृत्व पार्टी के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा कर रहे थे. जब कार्यकर्ता जेपी गोलंबर से राजभवन की तरफ जा रहे थे कि तभी डाकबंगला चौराहे पर उन्हें पुलिस ने रोकने की कोशिश की और जमकर लाठियां बरसाई जिसमें उपेंद्र कुशवाहा सहित कई कार्यकर्ताओं को गंभीर चोटें आई हैं.

ये भी पढ़ें- स्मृति ईरानी ने हरसिमरत कौर-किरण खेर के साथ किया गिद्दा, Video हुआ वायरल

पूर्व मंत्री और रालोसपा प्रमुख ने कहा कि बिहार में शिक्षा व्यवस्था को लगातार चौपट किया जा रहा है. और इसे सुधारने के लिए सरकार को बिना देर किए उनकी सभी मांगों को मानना होगा. उन्होंने कहा कि बिहार की शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए यह मार्च निकाला गया है. पार्टी पिछले दो सालों से इस मुद्दे पर आवाज उठाती रही है और आगे भी यह आंदोलन जारी रहेगा.

ये भी पढ़ें- अमर से रिश्तों पर जया का ये खुलासा उड़ा देगा आपके होश

Previous articleलखनऊ : विधानसभा का बजट सत्र 5 फरवरी से, वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल पेश करेंगे बजट
Next article1 फरवरी से आया DTH के लिए नया नियम, अब अपने हिसाब से देखें चैनल