1 फरवरी से आपकी जिंदगी में आएंगे ये बड़े बदलाव, जरुर पढ़ें

फरवरी की पहली तारीख से आम लोगों की जिंदगी में काफी बदलाव आएंगे. कुछ चीजों में नई सुविधाएं मिलेंगी तो कुछ चीजों में आप जेब पर भार बढ़ सकता है. आज हम जानेंगे कि 1 फरवरी से क्या बदलाव होने वाले हैं.

सवर्ण आरक्षण-

1 फरवरी से केंद्र सरकार और कुछ राज्य सरकारों में निकलने वाली नौकरियों में जनरल कैटगरी के आर्थिक रुप से पिछड़े वर्ग को 10 फीसदी आरक्षण मिलना शुरु हो जाएगा. बता दें कि केंद्र के अलावा उत्तर प्रदेश, गुजरात, हिमाचल प्रदेश और झारखंड सरकार ने 10 फीसदी आरक्षण को लागू किया है.

TV देखने में आएगा बदलाव-

आपकी रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़े कार्यों में टीवी देखने में भी 1 फरवरी से बदलाव आएगा. दरअसल,TRAI ने DTH कंपनियों और केबल ऑपरेटर्स के लिए नए नियम बनाए हैं,जिनके अनुसार 1 फरवरी से यूजर्स जो चैनल देखना चाहेंगे सिर्फ उसी के पैसे देंगे.

मुंबई में उबरबोट सेवाएं-

1 फरवरी से देश की आर्थिक राजधानी में उबरबोट की सुविधाएं शुरु हो जा रही हैं. अब तक आपने उबर टैक्सी या उबर ईट का लाभ उठाया लेकिन 1 फरवरी से सर्विस ऐप आधारित टैक्सी कंपनी उबर और महाराष्ट्र मैरीटाइम बोर्ड (एमएमबी) पार्टनरशिप में स्पीडबोट लॉन्च करने जा रही है.मुंबई में पायलट परियोजना के तहत शुरू की जा रही ऑन-डिमांड स्पीडबोट सेवा तीन जगह- गेटवे ऑफ इंडिया, एलीफैंटा आइलैंड और मांडवा जेट्टी से सेवा मुहैया कराएगी.

सेविंग अकाउंट पर मिनिमम बैलेंस की लिमिट-

1 फरवरी से बैंक ऑफ बरोड़ा में मिनिमम तिमाही एवरेज बैलेंस की सीमा बढ़ रही है. बता दें कि नए नियम के तहत आपके अकाउंट में 1000 की जगह 2000 रुपए रखने होंगे. ये नियम शहरी क्षेत्रों में लागू हुआ है. वहीं, अर्द्ध शहरी ब्रांचों में मिनिमम बैलेंस की लिमिट 500 रुपए से बढ़कर 1000 रुपए की गई है लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

होंडा की कारें होंगी महंगी-

होंडा की कई कारें 1 फरवरी से महंगी हो जाएंगी. होंडा के सीआर-वी मॉडल की कीमतों को 10,000 रुपए बढ़ाया गया है और वहीं दूसरे मॉडलों की कीमत में 7,000 रुपए की बढ़ोतरी की गई है.

हवाई सफर होगा महंगा-

दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सफर करने वाले यात्रियों को एक फरवरी से अपना सामान चेक-इन कराने के लिए लगेज के हिसाब से पैसे देने होंगे. एयरपोर्ट ये किराया एयरलाइंस से वसूलेगा और एयरलाइंस अपने यात्रियों से. इस हिसाब से यात्रियों पर 5 रुपए से 50 रुपए तक का बोझ बढ़ सकता है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles