नए सर्वे ने उड़ाई विपक्ष की नींद, बृजभूषण शरण सिंह की आई ‘आँधी’!

केसरगंज सीट पर लड़ाई बड़ी दिलचस्प हो गई है। क्योंकि दिग्गज नेता बृजभूषण सिंह की आंधी आती दिखाई पड़ रही है। BT मीडिया के जन ओपीनियन पोल में जनता का मूड पूरी तरह बृजभूषण सिंह के समर्थन में दिखाई पड़ रहा है।

2024 के चुनाव के लिए बीजेपी ने अपनी तैयारी को धार देनी शुरू कर दी है। बीजेपी आला कमान की तरफ से कौन-कौन मैदान में उतरेगा ये लगातार तय किया जा रहा है। बीजेपी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी करते हुए 195 नामों पर मोहर लगा दी है। लेकिन कई सीटों पर लड़ाई अभी बाकी है। जिनमें उत्तर प्रदेश की केसरगंज सीट भी है। पिछले तीन बार से यहां के सांसद बृजभूषण सिंह हैं और उनका ही दबदबा यहां कायम है। बृजभूषण सिंह लगातार अपनी शानदार राजनीति और काम के दम पर गोंडा-बहराइच की राजनीति में धुरंधरों को पटकनी देते आए हैं। लेकिन इस बार बृजभूषण सिंह की सबसे ज्यादा आंधी आती दिखाई पड़ रही है।

जो ताजा सर्वे सामने आया है उसने भाजपा आला कमान को भी हैरत में डाल दिया है। क्योंकि BT मीडिया के ओपिनियन पोल में ज्यादातर लोग अपने पसंदीदा संसद के तौर पर बृजभूषण सिंह को ही देख रहे हैं। बीजेपी सीट को लेकर मंथन कर रही है लेकिन जिस तरह की बयार बृजभूषण शरण सिंह के लिए बह रही है माना जा रहा है कि जल्द ही बृजभूषण के नाम पर मुहर लगाकर बीजेपी केसरगंज की जनता को उनके पसंदीदा नेता का तोहफ़ा देगी। बृजभूषण सिंह वो नेता हैं जो हमेशा अपने दम पर राजनीति करते आए हैं। हवाएं चलती रही हैं आंधियां आती रही हैं लेकिन बृजभूषण सिंह की राजनीति जस की तस बनी रही है।

लेकिन इसके पीछे एक वजह छिपी हुई है और वो वजह है बृजभूषण सिंह का काम करने का तरीका और जनता से मिलने का उनका सलीका। बृजभूषण के लिए छोटा और बड़ा कोई नहीं है वो सभी को अपना मानते हैं और गरीब के यहां खाना खाने से लेकर उसके यहां किसी भी प्रोग्राम में जाने तक बृजभूषण सिंह कभी पीछे नहीं हटते। यही वजह रही की केसरगंज की जनता अपने पसंदीदा नेता के तौर पर बृजभूषण सिंह को ही देख रही है। BT मीडिया के ओपिनियन पोल के मुताबिक लगभग 85% लोग बृजभूषण के सपोर्ट में हैं और वो चाहते हैं कि इस बार भी बृजभूषण सिंह ही केसरगंज से चुनाव लड़ें और वो उन्हें जिताएं। अब ये देखना होगा बीजेपी आला कमान कितनी जल्दी बृजभूषण सिंह के नाम पर मोहर लगती है। लेकिन इसमें कोई दो राय नहीं है कि बृजभूषण सिंह बीजेपी के सबसे जिताऊ उम्मीदवार साबित हो सकते हैं।

Previous articleयोगी की राह पर चली शिंदे सरकार, अहमदनगर समेत 8 स्टेशनों का बदला नाम, आशा वर्कर्स की बढ़ाई पगार
Next articleविपक्ष झूठ की सियासत कर रहा, पीएम मोदी जो कहते हैं वो पत्थर की लकीर’, अमित शाह बोले- नहीं वापस होगा सीएए