NIA ने किया ISIS के नए मॉड्यूल का पर्दाफाश, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में 16 जगह की छापेमारी

एनआईए ने दिल्ली और उत्तर प्रदेश में छापेमारी कर आईएसआईएस के मॉड्यूल का पर्दा फाश किया है. बताया जा रहा है कि यह आतंकी संगठन आईएसआईएस के नए मॉड्यूल ‘हरकत उल हर्ब ए इस्लाम’ से जुड़े हैं. बुधवार को एनआईए ने दिल्ली और उत्तर प्रदेश में 16 जगहे छापेमारी की थी. यह छापेमारी दिल्ली पुलिस और यूपी एसटीएफ ने संयुक्त अभियान में की थी. वहीं इस मामले में 5 संदिग्धों को अमरोहा के मदरसे से भी गिरफ्तार किया गया है.

एनआईए ने यह छापेमारी उत्तर प्रदेश के अमरोहा में, दिल्ली के जाफराबाद जैसे इलाकों में की गई है. साथ ही एनआईए ने मेरठ के किठौर में छापेमारी की है. और यहां से 4 लोगों को भी हिरासत में लिया गया है.

बताया जा रहा है कि जिन लोगों को बुधवार को गिरफ्तार किया गया है. उनके पासे से बम बनाने का सामान भी बरामद किया गया है. एनआईए शाम 4 बजे इस बारे में एक प्रेस कांफ्रेंस भी करेगी. बताया जा रहा है कि यह एक बड़ा मॉड्यूल है. और इस मामले में अभी कई और लोगों की गिरफ्तारी भी हो सकती है.

आपको बता दें, इससे पहले भी एनआईए बीते काफी दिनों से दिल्ली और उत्तर प्रदेश में इनपुट के आधार पर पहले भी छापेमारी कर चुकी है. गृह मंत्रालय भी इससे पहले ISIS के भारत में पैर पसारने की बात कह चुका है.

 

Previous articleभारतीय सेना ने बनाया नया रिकॉर्ड, 18 हजार फीट की ऊचांई से किया हेलीकॉप्टर रिकवर
Next articleकांवड़ियों पर फूल, नमाज पर रोक क्यों – ओवैसी