NIA Raids: ISIS समर्थकों की तलाश में NIA का एक्शन; केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक में 60 से ज्यादा जगहों पर रेड

 राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने आतंकी संगठन ISIS समर्थकों की तलाश में जुटी है।  केंद्रीय जांच एजेंसी ने केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक में बुधवार सुबह लगभग 60 स्थानों पर रेड डाली है। जानकारी के अनुसार, टीम की कार्रवाई जारी है।

कहा जा रहा है कि NIA उन संदिग्ध ISIS समर्थकों की तलाश कर रही है जिन्हें वीडियो के जरिए कट्टरपंथी बनाया गया है। जानकारी के अनुसार, तमिलनाडु में तलाशी कोयम्बटूर कार सिलेंडर धमाका मामले के संबंध में थी। वहीं, आतंकवाद रोधी एजेंसी कर्नाटक में भी 45 से अधिक ठिकानों पर रेड डाली है।

सूत्रों के मुताबिक, ISIS समर्थकों के विरुद्ध राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने बुधवार सुबह केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु में धमाके के दो अलग-अलग मामलों में जांच के तहत कई जगहों पर छापेमारी शुरू की। जांच एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक, तमिलनाडु के कोयंबटूर और कर्नाटक के मंगलुरु में बीते वर्ष हुए बम धमाकों के संबंध में तलाशी की जा रही है, जो 23 अक्टूबर, 2022 और 19 नवंबर, 2022 को हुए थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles