Wednesday, April 2, 2025

NIA ने फुलवारी शरीफ मामले में UAPA के तहत मामला दर्ज किया , PFI से जुड़े पांच संदिग्धों हुए गिरफ्तार

phulwari sharif case :नेशनल जांच एजेंसी (NIA) ने बिहार के फुलवारी शरीफ मामले में गैरकानूनी गतिविधि को रोकने के लिए अधिनियम (UAPA) के तहत मामला दर्ज किया है। चरमपंथी संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) से इस मामले के तार जुड़े हैं। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने इसकी जांच में जुट गई है। अफसरों ने बताया कि गृह मंत्रालय के काउंटर टेररिज्म एंड काउंटर रेडिकलाइजेशन डिवीजन की तरफ से जारी आदेश के बाद भारतीय दंड संहिता और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। 
पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) टेरर मॉड्यूल मामले का पर्दाफाश हाल ही में बिहार पुलिस ने किया है। पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया था, जिनके पीएफआई से तार जुड़े थे। साथ ही देश विरोधी गतिविधियों में संलिप्त होने की उनकी योजना थी।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने बुधवार को बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में स्थित जामिया मारिया निस्वा मदरसा में तलाशी ली और असगर अली नाम के अध्यापक को गिरफ्तार किया। झारखंड के रिटायर्ड पुलिस अफसर मोहम्मद जलालुद्दीन और अतहर परवेज को 13 जुलाई को पटना के फुलवारी शरीफ इलाके से अरेस्ट किया गया था, जबकि नूरुद्दीन जंगी को तीन दिन बाद उत्तर प्रदेश के आतंकवाद-रोधी दस्ते ने  राजधानी लखनऊ से गिरफ्तार  किया था।

फुलवारी शरीफ केस में अब तक पांच लोगों की हुई गिरफ्तारी 

फुलवारी शरीफ मामले में बिहार पुलिस अब तक पांच लोगों को अरेस्ट कर चुकी है। बिहार पुलिस की तरफ से फुलवारी शरीफ में किए गए सर्चऑपरेशन में कई संवेदनशील दस्तावेज बरामद हुए हैं। ऐसे ही एक डाक्यूमेंट का टाइटल था ‘विजन 2047 इंडिया’, जिसमें इस्लामिक देशों से सहायता प्राप्त भारतीय मुसलमानों की तरफ से भारतीय राज्य पर सशस्त्र हमले की बात कही गई है। पुलिस ने PFI के कई पर्चे भी बरामद किए हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles