phulwari sharif case :नेशनल जांच एजेंसी (NIA) ने बिहार के फुलवारी शरीफ मामले में गैरकानूनी गतिविधि को रोकने के लिए अधिनियम (UAPA) के तहत मामला दर्ज किया है। चरमपंथी संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) से इस मामले के तार जुड़े हैं। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने इसकी जांच में जुट गई है। अफसरों ने बताया कि गृह मंत्रालय के काउंटर टेररिज्म एंड काउंटर रेडिकलाइजेशन डिवीजन की तरफ से जारी आदेश के बाद भारतीय दंड संहिता और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) टेरर मॉड्यूल मामले का पर्दाफाश हाल ही में बिहार पुलिस ने किया है। पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया था, जिनके पीएफआई से तार जुड़े थे। साथ ही देश विरोधी गतिविधियों में संलिप्त होने की उनकी योजना थी।
#UPDATE | National Investigation Agency (NIA) has registered a case under the Unlawful Activities (Prevention) Act in Bihar's Phulwari Sharif case, having links with the Popular Front of India (PFI). pic.twitter.com/2R3TUcNNEc
— ANI (@ANI) July 23, 2022