जम्मू – कश्मीर में NIA का बड़ा एक्शन, टेरर फंडिंग मामले में कई जगहों पर रेड

today news in hindi: नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने शुक्रवार सुबह जम्मू-कश्मीर में चरमपंथी संगठनों को समर्थन देने वाले स्थानीय नागरिकों और टेरर फंडिंग के जुड़े  कई स्थानों पर रेड डाली है। सूत्रों के मुताबिक एक व्यक्ति को कस्टडी में लिया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वर्तमान में उत्तर से दक्षिण से लेकर मध्य कश्मीर तक 14 से ज्यादा जगहों पर सर्च ऑपरेशन चलाए जा रहे है। हिरासत में लिया गया व्यक्ति कुलगाम जनपद का रहने वाला है और जम्मू के प्रेमनगर क्षेत्र का रहने वाला था और एक आतंकी साजिश में शामिल था। केंद्रीय जांच एजेंसी और जम्मू-कश्मीर पुलिस के अफसर पीर मीठा थाने में उससे पूछताछ कर रहे हैं।

प्राप्त जानकारी की मानें तो, शुक्रवार को जारी छापेमारी 2022 में टेरर फंडिंग, आतंकी ग्रुप को रसद सहायता प्रदान करने और घाटी में आतंकी प्रारंभिक ढांचे की सहायता करने के केस में दर्ज किए गए एक मामले के सिलसिले में हो रही है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी की कई टीमें कुलगाम, सोफोमोर, बडगाम और कई अन्य क्षेत्रों समेत 14 से अधिक जगहों पर सर्च ऑपरेशन चला रही हैं।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles