UP Corona Update: यूपी में शुरू हुआ रैंडम RT-PCR टेस्ट, PGI और बांके बिहारी मंदिर ने जारी की नई गाइडलाइन

UP Corona Update: यूपी में शुरू हुआ रैंडम RT-PCR टेस्ट, PGI और बांके बिहारी मंदिर ने जारी की नई गाइडलाइन

विश्व के विभिन्न देशों के बाद भारत में मिले कोरोना संक्रमण (Corona Virus) के BF.7 वैरिएंट (BF.7 Variant) को लेकर यूपी और उत्तराखंड सरकार हरकत में आ गई है। इसके साथ ही दोनों राज्यों के  जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग भी अपनी कार्यवाही शुरू कर दिया  है।

भीड़ भाड़ वाले जगहों को लेकर निर्देश और सतर्कता बरती जा रही है। गौरतलब है कि तीन दिन पूर्व  उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री और उपमुख्यमंत्री के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी सख्त निर्देशों के साथ तैयारियों की समीक्षा बैठक की थी।

न्यूज एजेंसी Ani के अनुसार,  लखनऊ के संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान ने अपने सभी विभाग के सदस्यों और कर्मचारियों को निर्देशित किया हैं। इसमें कहा गया है कि अस्पताल के भीतर रोगी और उनके साथ आने वाले तीमारदारों को अनिवार्य रूप से मास्क पहनने के लिए कहें। साथ ही कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें।

Previous articleजम्मू – कश्मीर में NIA का बड़ा एक्शन, टेरर फंडिंग मामले में कई जगहों पर रेड
Next articleNDA 2022: मिर्जापुर की सानिया मिर्जा बनीं देश की दूसरी महिला लड़ाकू पायलट, अवनी चतुर्वेदी को बताया प्रेरणा