पीएनबी घोटाला: 100 डायनामाइट लगाकर उड़ाया गया नीरव मोदी का अवैध बंगला

नई दिल्ली: भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी को महाराष्ट्र सरकार ने बड़ा झटका दिया है. महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के अलीबाग में बने उसके 100 करोड़ रुपए के एक बंगले को आज ढहा दिया गया. इसके लिए बंगले में 100 डायनामाइट लगाई गई. इसे रिमोट का बटन दबा जमीन पर ढेर कर दिया गया.

बता दें, बंगले को तोड़ने का सिलसिला मंगलवार 5 मार्च से शरु हुआ था. सबसे पहले उसमें लगे उन ढांचो को हटाया गया जिनमें शीशे लगे थे. प्रशासन का कहना था कि अगर शीशे नहीं हटाए जाते तो विस्फोट के समय आसपास के घरों को नुकसान पहुंच सकता था.

गुरुवार को इसके पिलरों में छेद कर डायनामाइट लगाने का काम पूरा कर लिया गया. जानकारी के मुताबिक, इसे एक रिमोट के सहारे जोड़ा गया है और एक बटन के दबाते ही यह बंगाल जमीन पर आ जाएगा.

प्रशासन के मुताबिक, बंगला गिराने के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. ईडी का कहना था कि यह पीएनबी घोटाले के मामले में जब्त संपत्तियों में है. हालांकि, बाद में एजेंसी ने इसे स्थानीय प्रशासन को सौंप दिया था.

आपको बता दें कि नीरव मोदी का अलीबाग के किहिम बीच के किनारे लगभग 30 हजार स्क्वायर फुट में लगभग 100 करोड़ का बंगला रूपन्या था. करोड़ों की ठगी के पैसे से खड़े किए इस आलीशान बंगले में नीरव मोदी बड़ी-बड़ी पार्टियां आयोजित करता था और लोगों को अपनी संपत्ति के बल पर झांसे में लेता था. जिसे मुम्बई हाईकोर्ट ने अवैध करार देते हुए तोड़ने का आदेश दे दिया.

Previous articleबीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक आज, चुनाव की तैयारियों का होगा जायजा
Next articleलोकसभा चुनाव 2019: सपा ने जारी की पहली लिस्ट, मैनपुरी से लड़ेंगे मुलायम सिंह यादव