लोकसभा चुनाव 2019: सपा ने जारी की पहली लिस्ट, मैनपुरी से लड़ेंगे मुलायम सिंह यादव

लखनऊ: लोकसभा चुनाव 2019 के लिए समाजवादी पार्टी (सपा) ने अपने 6 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव को मैनपुरी से चुनावी मैदान में उतारने का फैसला लिया गया है.

पार्टी की संसदीय समिति के अध्यक्ष रामगोपाल यादव ने बताया कि पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए पहले 6 उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर दिए हैं. उन्होंने बताया कि इस बार पार्टी ने मुलायम सिंह यादव को मैनपुरी से ही लोकसभा का चुनाव लड़ाने का फैसला किया है.

इसके अलावा बदाऊं से सांसद धर्मेंद्र यादव पर एक बार फिर से भरोसा जताते हुए उन्हें बदायूं से ही लोकसभा चुनाव लड़ाने का फैसला किया है. जबकि फिरोजाबाद के सांसद अक्षय यादव इस बार भी यहीं से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे.

आपको बता दें कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि वह इस बार अक्षय यादव के खिलाफ फिरोजाबाद से चुनाव लड़ेंगे. वहीं समाजवादी पार्टी ने इटावा से कमलेश कठेरिया तो रॉबर्ट्सगंज से भाई लाल कोल और बहराइच से शब्बीर बाल्मीकि को मैदान में उतारा है.

Previous articleपीएनबी घोटाला: 100 डायनामाइट लगाकर उड़ाया गया नीरव मोदी का अवैध बंगला
Next articleसेंसर बोर्ड ने ‘MeToo’ फिल्म के नाम में बदलाव का दिया निर्देश, मेकर्स ने खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा