Wednesday, April 2, 2025

क्या नीरव मोदी को भारत ला पाएगी CBI, लंदन कोर्ट में आज होगा फैसला

लंदन: पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) घोटाले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी के भारत प्रत्यर्पण को लेकर लंदन की कोर्ट में आज सुनवाई होनी है. यह सुनवाई लंदन के वेस्टमिंस्टर मैजिस्ट्रेट कोर्ट करेगी जहां नीरव स्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया गया है. इस दौरान उसकी लीगल टीम दूसरी बार उसकी जमानत के लिए कोर्ट से गुजारिश करेगी.

इस दौरान नीरव के केस की सुनवाई के लिए सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय की टीम भी लंदन पहुंची है. अस टीम मे दोनों जांच एजेंसियों के जॉइंट डायरेक्टर स्तर के अधिकारी हैं. इसके अलावा सीबीआई-ईडी की टीम अपने साथ नीरव, उसकी एमी, मेहुल चौकसी और अन्य के खिलाफ दायर चार्जशीट्स की कॉपी भी ले गई है. वहीं ईडी के अधिकारी नीरव और उसकी कंपनियों की 147 करोड़ रुपए की संपत्तियों से जुड़े दस्तावेज भी ले गए हैं.

यह सभी दस्तावेज लंदन की जांच एजेंसियों को मुहैया करवाए जाएंगे ता​कि जमानत अर्जी पर सुनवाई के दौरान नीरव के खिलाफ मजबूती से पक्ष रखा जा सके.

बता दें, नीरव मोदी को 20 मार्च को लंदन में गिरफ्तार किया गया था जिसके बाद डिस्ट्रिक्ट जज मैरी मैलन ने पहली सुनवाई की थी. इस दौरान उन्होंने उसे जमानत देने से मना कर दिया था. आपको बता दें कि स्कॉटलैंड यार्ड ने नीरव मोदी को सेन्ट्रल लंदन में उस वक्त गिरफ्तार किया था, जब वह एक बैंक शाखा में नया अकाउंट खुलवाने के लिए पहुंचा था.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles