नीरव मोदी का दो टूक जवाब, कहा-नहीं लौटूंगा भारत

पंजाब नेशनल बैंक से 13 हजार करोड़ का घोटाला कर फरार हीरा कारोबारी नीरव मोदी ने दो टूक जवाब दिया है, और भारत आने से इंकार कर दिया है. भगौड़े नीरव मोदी ने मुंबई के स्पेशल प्रिवेंशन ऑफ मनी ल़ॉन्ड्रिंग एक्ट यानि पीएमएलए कोर्ट में दिए जवाब में कहा है कि उसने कुछ भी गलत नहीं किया है और वो स्वदेश नहीं लौटेगा.

मैंने कुछ गलत नहीं किया- नीरव मोदी

दरअसल, मुंबई के पीएमएलए कोर्ट में ईडी की अर्जी पर सुनवाई चल रही है. जिसमें कहा गया है कि नीरव मोदी को आर्थिक अपराधी घोषित किया जाए, इसी के जवाब में नीरव मोदी के वकील ने कोर्ट में कहा कि नीरव मोदी ने कुछ गलत नहीं किया है और सुरक्षा कारणों के चलते उसका भारत लौटने का कोई इरादा नहीं है.

नीरव मोदी का पक्ष

नीरव मोदी ने खुद पक्ष रखते हुए कोर्ट में कहा कि पीएनबी घोटाला सिविल ट्रांजैक्शन था जिसे डायवर्ट किया जा रहा है. मामले को अलग तूल देने का काम किया जा रहा है. जिसमें ये कोई आपाराधिक जुर्म नहीं है. गौरतलब है कि शुक्रवार को थाईलैंड में मोदी की 13.14 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की गई थी. इसके अलावा ईडी ने पिछले साल नवंबर में दुबई में 56 करोड़ रुपए से अधिक की 11 संपत्ति कुर्क की थी.

वहीं, अक्टूबर में मोदी के साथ उसके परिवार के सदस्यों की 637 करोड़ रुपए की प्रोपर्टी भी कुर्क हुई थी. फिलहाल, जांच एजेंसी ने न्यूयॉर्क के सेंट्रल पार्क में स्थित मोदी के दो अपार्टमेंट भी कुर्क किए थे. अपनी सम्पत्तियों की जब्ती को रोकने के लिए दोनों ने कोर्ट में अपील दायर की है.

ये भी पढ़ें- सूर्य ग्रहण केे दिन इन चीजों का करें दान, होगी श्रेष्ठ फल की प्राप्ति

क्यों फरार है नीरव मोदी

बता दें कि हीरा कारोबारी नीरव मोदी और मामा मेहुल चौकसी ने गत वर्ष पीएनबी बैंक में 13 हजार करोड़ का घोटाला किया था और फरार हो गए थे. प्रिवेंशन ऑफ मनी ल़ॉन्ड्रिंग एक्ट यानि पीएमएलए कोर्ट भगोड़ा आर्थिक अपराधी अधिनियम की धारा 2एफ के तहत सबूत आधार पर मोदी को आर्थिक अपराधी घोषित किया जा सकता है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles