नीतीश कुमार ने फिर भेजा प्रशांत किशोर को साथ काम करने का प्रस्ताव ,पीके बोले,एक बार जनाधार बन जाए,तो कोई नहीं डिगेगा

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर प्रशांत किशोर ने  बड़ा हमला बोला है। मंगलवार यानी बीते कल दावा किया कि बिहार के सीएम ने उन्हें फिर से साथ काम करने का प्रस्ताव दिया था। पॉलिटिकल एडवाइजर प्रशांत किशोर ने कहा कि 2014 में इलेक्शन हारने के पश्चात  नीतीश कुमार ने दिल्ली आकर कहा था कि हमारा सहयोग कीजिए।

2015 में हमलोगों ने उनको जिताने में साथ दिया। अभी 10-15 दिन पूर्व बुलाकर बोले कि हमारे साथ काम कीजिए। हमने बोला कि ये अब नहीं हो पॉसिबल है। एक बार जो लोगों को वादा कर दिया है कि 3500 किलोमीटर चलकर गांव-गांव में जाकर लोगों को जगाना है, वही करेंगे। एक बार जनाधार खड़ा हो गया, कोई टिकने वाला नहीं है, लिखकर रख लीजिए।

जन सुराज पदयात्रा के दौरान बिहार के पश्चिम चंपारण के जमुनिया गांव में पीके ने फंडिग के प्रश्न पर कहा, ‘किसी से आजतक कोई पैसा नहीं लिया हैं, अब जो पैसा ले रहे हैं। बिहार में परिवर्तन के लिए ले रहे हैं। यह धन लेखक मैं इस आंदोलन के लिए ले रहा हूं। यह पैसा हमारी तरफ से यहां लगाए गए तंबू पर व्यय होता है।’

इसी के जवाब में प्रशांत किशोर ने नाराजगी भरे शब्दों में कहा कि जो लोग जानना चाहते हैं कि मुझे धन कहां से मिल रहा है, उन्हें पता होना चाहिए कि उनकी तरह मैंने दलाली नहीं की है। अपनी बुद्धि से 10 वर्ष तक काम किया है। मैं एक चिकित्सक का बेटा हूं, देश भर में अपनी योग्यता साबित करने के पश्चात अपने गृह राज्य में काम करने का प्रयास कर रहा हूं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles