मुजफ्फरपुर रेप कांडः नीतीश कुमार ने कहा, ‘मैं विश्वास दिलाता हूं, आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा’

पटना: मुजफ्फरपुर बालिका गृह रेप कांड को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा बयान दिया है. इस घटना को लेकर उन्होंने कहा है कि इस मामले को लेकर हम शर्मसार हैं सीबीआई इसकी जांच कर रही है मैं चाहता हूं कि जांच हाईकोर्ट की निगरानी में हो.

ये भी पढ़ें-  मुजफ्फरपुर यौन शोषण: किशोरी के शव की तलाश में बालिका गृह में खुदाई शुरू

नीतीश कुमार ने कहा, ‘मुजफ्फरपुर में ऐसी घटना घटी कि हम शर्मसार हो गए. सीबीआई जांच कर रही है. मैं चाहता हूं कि हाई कोर्ट की निगरानी में इस घटना की जांच हो.’ बिहार के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘मैं विश्वास दिलाता हूं कि इस घटना में शामिल चाह कोई भी लोग हों उन्हें बक्शा नहीं जाएगा. दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी.’

ये भी पढ़ें-  बालिका गृह में 29 नहीं, बल्कि 34 नाबालिग लड़कियों के साथ रेप हुआ

बता दें कि मुजफ्फरपुर बालिका गृह में 41 नाबालिग लड़कियां रह रही थी. जिनमें से 29 के साथ यौन हिंसा और बलात्कार की गई थी. घटना सामने आने के बाद सीबीआई मामले की जांच में जुट गई है.

Previous articleNRC प्रक्रिया में कोई भेदभाव नही, इसे निष्पक्ष तरीके से अंजाम दिया जा रहा : राजनाथ सिंह
Next article2019 लोकसभा चुनाव: रायबरेली से सोनिया की जगह प्रियंका गांधी लड़ सकती हैं चुनाव