कश्मीर की शांति में अब कोई खलल नहीं डाल सकता -अमित शाह ….

जम्मू-कश्मीर:  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गांदरबल के माता खीर भवानी मंदिर में पूजा की। इस दौरान उनके साथ उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भी उपस्थित रहे। श्रीनगर में जनता को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि बहुत लोगों ने प्रश्न उठाए कि धारा 370 हटने के पश्चात घाटी के लोगों की जमीन छीन ली जाएगी… ये लोग विकास को बांध कर रखना चाहते हैं, अपनी सत्ता को बचाकर रखना चाहते हैं, 70 वर्ष से जो भ्रष्टाचार किया है उसको जारी रखना चाहते हैं।

कश्मीर घाटी में गृह मंत्री अमित शाह की हुंकार

केंद्रीय गृह मंत्री ने आगे कहा कि फारुख साहब ने भारत सरकार को पाकिस्तान से बात करने की सलाह दी… मैं घाटी के युवाओं से बात करना चाहता हूं। मैंने घाटी के युवाओं के सामने दोस्ती का हाथ बढ़ाया है। घाटी, जम्मू और नए बने लद्दाख का विकास पाक़ीज़ा मकसद से उठाया गया है कदम है। POK आपके पास है, वहां पूछिए कि गांव में बिजली आई, अस्पताल है, मेडिकल कॉलेज बन रहा है क्या? गांव में पीने का पानी आता है क्या? महिलाओं के लिए शौचालय बना है क्या? वहां कुछ नहीं हुआ है और ये लोग पाकिस्तान की बात करते हैं।

कश्मीर की शांति में अब कोई खलल नहीं डाल सकता:

आगे उन्होंने कहा कि मैं आज कश्मीर के युवाओं से आग्रह करने आया हूं कि जिन्होंने आपके हाथ में पत्थर पकड़ाए थे, उन्होंने आपका क्या भला किया? जिन्होंने आपके हाथ में हथियार पकड़ाए थे, उन्होंने आपका क्या भला किया? आप सब अपने दिल में से खौफ और डर निकाल दीजिए। कश्मीर की शांति और विकास की यात्रा में अब कोई खलल नहीं डाल सकता।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles