नई दिल्ली। दवा निर्माता कंपनी नोवैक्स ने सोमवार की यह ऐलान किया कि उसका कोविड-19 टीका एक व्यापक अध्ययन में काफी प्रभावी पाया गया है और यह वायरस के विभिन्न स्वरूपों (वैरिएंट) से भी बचाता है.
नोवैक्स ने ट्वीट करते हुए कहा- “तीसरे चरण के ट्रायल के दौरान कोविड-19 वैक्सीन की कुल प्रभावोत्पादकता 90 फीसदी पाई गई है, जबकि हल्के और गंभीर बीमारी की सूरत में यह 100 फीसदी सुरक्षा करती है.”
तीसरे चरण के आंकड़ों को जारी करते हुए दवा निर्माता कंपनी ने कहा कि Novavax NVX-CoV2373 संयोजक नैनोपार्टिकल प्रोटीन-आधारित COVID-19 वैक्सीन है, जो हल्के और गंभीर बीमारी के खिलाफ 100 फीसदी सुरक्षा प्रदान करती है. इसकी प्रभावोत्पादका 90.4 फीसदी है.
बायोटेक अब अमेरिकी ड्रग रेगुलेटर फूड एंड ड्रग एमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) के पास 2021 के तीसरे क्वार्टर में इसके इस्तेमाल की अनुमति के लिए आवेदन देने की योजना बना रही है.
नोवैक्स के प्रसिडेंट और चीफ एग्जक्यूटिव ऑफिसर स्टेनले सी. एर्क ने कहा- आज नोवैक्स वैश्विक सार्वजनिक स्वास्थ्य आवश्यकता के लिए अतिरिक्त कोविड-19 वैक्सीन के एक कदम और करीब पहुंच गई है. ये क्लिनिकल ट्रायल इस बात को प्रमाणित करते हैं कि NVX-CoV2373 अत्यंत प्रभावी है और हल्के और गंभीर COVID-19 संक्रमण दोनों के खिलाफ पूर्ण सुरक्षा प्रदान करती है.
एर्क ने आगे कहा, “नोवावैक्स रेगुलेटरी मंजूरी को पूरा करने और एक अच्छी तरह से प्रमाणित प्लेटफॉर्म पर बनी इस वैक्सीन को एक ऐसी दुनिया में पहुंचाने के लिए तत्परता की भावना के साथ काम करना जारी रखा है, जिसे अभी भी टीकों की बहुत आवश्यकता है.”