स्टेशन से ट्रेन टिकट खरीदने पर मिलेगा डिस्काउंट

स्टेशन से ट्रेन टिकट खरीदने पर मिलेगा डिस्काउंट

नई दिल्ली।  पिछले एक साल से कोरोना महामारी के कारण पहले तो कई महीनों तक ट्रेनों को रद्द कर दी गई. फिर धीरे-धीरे इसके संचालन को आगे बढ़ाया गया लेकिन फिर कोरोना की दूसरी लहर आ गई. इस बार भी कई ट्रेनों को रद्द करना पड़ा. अब जबकि कोरोना की रफ्तार धीमी पड़ने लगी है. भारतीय रेल ट्रेनों के संचालन को फिर से शुरू करने लगा है. इस तरह ट्रेन से यात्रा करने वालों के लिए भारतीय रेल ने एक खुशखबरी दी है.

भारतीय रेलवे (Indian Railway)  Unified Payments Interface (UPI) और Bharat Interface for Money (BHIM) के जरिये स्टेशन पर ट्रेन टिकट की पेमेंट करने वालों को डिस्काउंट देने की घोषणा की है. UPI के माध्यम से टिकट का पेमेंट करने पर बेसिक किराए के कुल मूल्य पर 5% की छूट मिलेगी.

भारतीय रेलवे ने इस ऑफर की घोषणा करते हुए बताया  है कि उसने रेलवे काउंटरों पर यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) / भारत इंटरफेस फॉर मनी (भीम) के माध्यम से ट्रेन टिकट बुक करने पर मिलने वाले डिस्काउंट को अगले साल 12 जून 2022 तक बढ़ा दिया है. भारतीय रेलवे ने 1 दिसंबर 2017 से टिकटों के लिए भुगतान स्वीकार करने का यह तरीका शुरू किया था.

हालांकि, रेल यात्री इस छूट का लाभ सिर्फ काउंटरों पर टिकट बुक करके प्राप्त कर सकते हैं, न कि ऑनलाइन टिकट बुक करके.  रेलवे ने PRS आरक्षित काउंटर टिकट में बेसिक किराए के कुल मूल्य पर 5% की छूट देने का निर्णय किया है, जो कि अधिकतम 50 रुपये तक होगी. काउंटर के माध्यम से टिकट बुक करते समय UPI/BHIM को भुगतान विकल्प के रूप में भी स्वीकार किया जाता है. एक टिकट पर अधिकतम 50 रुपये तक की छूट मिलेगी और टिकट की कीमत 100 रुपये से अधिक होनी चाहिए.

    1. डिस्काउंट का फायदा उठाने के लिए ऐसे बुक करें टिकट
    1. रलवे स्टेशन के PRS काउंटर पर जाएं. टिकट के लिए स्टाफ से बात करें.
    1. टिकट तय हो जाने के बाद UPI/BHIM के माध्यम से पैमेंट करें.
    1. पेमेंट की पुष्टि करने के लिए यात्री को उसके मोबाइल पर पेमेंट से जुड़ा एक मेसेज मिलगा.
    1. यात्री को पेमेंट के मैसेज को कंफर्म करना होगा. जिसके बाद किराया राशि UPI से जुड़े खाते से कट जाएगी.
    1. पेमेंट होने के बाद PRS काउंटर पर बैठा व्यक्ति टिकट प्रिंट करेगा और यात्री को टिकट मिल जाएगा।
Previous articleनोवैक्स कोरोना टीका 90% प्रभावी, गंभीर बीमारी में भी 100 फीसदी करता है सुरक्षा
Next articleकेंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने Twitter पर खड़े किए सवाल, कहा- नियमों का नहीं हुआ पालन