अब अंग्रेजी सीखना हुआ आसान, ये ऐप करेगा आपकी मदद
अगर आप भी अंग्रेजी सीखना चाहते है, तो अब आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है. अंग्रेजी सीखने के लिए आपके पास महज एक स्मार्टफोन होना चाहिए.
जानकारी के लिए बता दें की गूगल प्ले स्टोर पर ऐसे ऐप्स की भरमार है, जिससे आप बेहद ही आसानी से अंग्रेजी बोलना या लिखना सीख सकते हैं. एक ऐसे ही ऐप के बारें में हम आपको बताएंगे जिसकी मदद से आप अंग्रेजी सीख सकते हैं.
किस ऐप से सीख सकते हैं अंग्रेजी
रिसर्च के मुताबिक मोबाइल फोन में अंग्रेजी सीखने के लिए Duolingo बहुत अच्छी ऐप मानी जाती हैं. ये ऐप आपको बड़े ही मजेदार तरीके से अंग्रेजी सीखने में मदद करेगा. इस ऐप में आपको चैप्टर वाइज अंग्रेजी सिखाई जाएगी. ये ऐप आपको रोज एक नया अंग्रेजी का वर्डस् सिखाएगी.
कौन-कौन सी भाषा सीख सकते हैं इस ऐप के जरिए
इस ऐप के जरिए आप ना सिर्फ अंग्रेजी, बल्कि और भी कई भाषाएं हैं जो आप इस ऐप की मदद से सीख सकते हैं. अंग्रेजी के अलावा स्पैनिश, फ्रेंच, जर्मन, इटैलियन, रशियन, तुर्किश, डच, दानिश, स्वीडिश, उक्रेनियन, पोलिश, हंगेरियन आदि भाषा सीख सकते हैं. बता दें कि ये ऐप बिलकुल फ्री है. Duolingo ऐप से आप इंग्लिश स्पीकिंग, रीडिंग, लिस्निंग और राइटिंग स्क्लि्स को गेम खेलते हुए बढ़ा सकते हैं. इस ऐप से वोकैबलरी और ग्रामर स्क्लि्स को सवालों का जवाब देकर बढ़ाया जा सकता हैं. इस ऐप से आपको वर्ब, फ्रेज और अलग-अलग तरीके के सेंटेंस और वर्ड्स सीखने को मिलेंगे.