क्या होता है अपेंडिक्स और क्या वाकई में इसका कोई यूज नहीं?

अपेंडिक्स, शरीर का वो भाग जिसके बारे में अमूमन बहुत कम लोगों को पता होता है. लेकिन हम में से कई लोगों ने कभी ना कभी इसके बारे में सुना होगा.

 अपेंडिक्स हमारे शरीर के अंदरूनी अंगों में से एक है. जानकारी के लिए बता दें कि अपेंडिक्स छोटी आंतों और बड़ी आंतों के बीच में होता है. बात इसके आकार की करें तो इसका आकार शहतूत के जैसा होता है. और इसका साईज लगभग हमारी छोटी उंगली के बराबर होता है. इसमें खाने को पचाने के लिए बैक्टीरिया जमा होते रहते हैं. इस अंग में इंफेक्शन होने की वजह से अपेंडिसाइटिस बीमारी उत्पन्न होती हैं.

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी का पंजाब से आगाज, जालंधर और गुरदासपुर में आज मेगा रैली

क्या सच में किसी काम का नहीं ये अंग

आज से कुछ सालों पहले डाक्टरों का मानना था कि, अपेंडिक्स का हमारे शरीर में कोई भी उपयोग नहीं है. लेकिन बाद में जब रिसर्च हुई तो इसके उपयोगों का पता चला. इस अंग का महत्वपूर्ण उपयोग पाचन क्रिया को ढंग से चलाने के लिए अच्छे बैक्टीरिया का उपयोग करना है. इस अंग की एक और खासियत है की अंपेडिक्स इंसान के शरीर में प्रतिरोधक क्षमता बनाने के लिए है.

ये भी पढ़ें- किसानों को मोदी सरकार देगी 4 हजार रुपये प्रति एकड़ रकम, ब्याजमुक्त होगा फसल लोन

क्या होता है अपेंडिसाइटिस?

जब पेट में कब्ज होता है, या फिर आंतो में इंफेक्शन होता है, या पेट में पलने वाले खराब बैक्टीरिया के चलते अपेंडिक्स में सूजन आ जाती है, तो इंफेक्शन के कारण आई इस सूजन को अपेंडिसाइटिस कहा जाता है.

अगर इस बीमारी को ज्यादा लंबे समय तक नजरअंदाज किया जाता है, तो यह फट भी सकता है जिसके कारण ये दूसरे आंतों के हिस्से में भी असर डालता है, जो मौत का कारण बन सकता है.

क्या अपेंडिसाइटिस का इलाज संभव है

जानकारों की मानें तो अपेंडिक्स सर्जरी से पूरी तरह से सही हो जाता है. अपेंडिक्स को शरीर से अलग करने के लिए महज एक छोटी सी सर्जरी करनी पड़ती है. फाइबर वाला खाना, हरी सब्जियां, सलाद आदि के सेवन से इस बीमारी से बचा जा सकता है.

Previous articleचीन: सिल्वर नैनोवायर टेक्नोलॉजी की मदद से बनेंगे स्मार्ट कपड़े
Next articleअब अंग्रेजी सीखना हुआ आसान, ये ऐप करेगा आपकी मदद