अब 18 या उससे अधिक आयु वर्ग के लोगों को दी जाएगी नेजल वैक्सीन, DGCI ने दी इमरजेंसी प्रयोग की इजाजत

bharat biotech nasal vaccine: हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक के नेजल कोरोना टीकाकरण को भारत में 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के लोगों के लिए आपातकाल प्रयोग की स्वीकृति मिल गई है. डीजीसीआई ने नियंत्रित प्रयोग का निर्देश दिया है। भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड ने नाक से दिया जाने वाला टीका इनकोवैक (बीबीवी154) विकसित किया है। जिसे विशेष रूप से बूस्टर डोज के तौर पर दिया जाएगा, निर्माता ने सोमवार यानी बीते कल बताया कि, इसका प्रयोग हेट्रोलोगस बूस्टर डोज के तौर पर दिया जाएगा।  

भारत बायोटेक द्वारा जारी एक प्रेस रिलीज के अनुसार, इनकोवैक विश्व का पहला ऐसा टीका है, जिसे प्राथमिक श्रृंखला में और हेट्रोलोगस बूस्टर डोज  दोनों के रूप में स्वीकृति मिली है। प्रेस रिलीज में बताया गया  और तीन स्टेप के क्लिनिकल परीक्षण में वैक्सीन लेने वालों का ट्रायल किया गया और सफल नतीजे आने के बाद उसे विशेष रूप से नाक में ड्रॉप के जरिए डालने के लिए तैयार किया गया है। 

निर्माता कंपनी ने बताया कि, नाक के द्वारा दिए जाने वाले इस वैक्सीन को विशेष रूप से कम और मध्यम आय वाले देशों के मुताबिक विकसित किया गया है। भारत बायोटेक की नेजल वैक्सीन को पहले 18 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोगों के लिए प्रारंभिक दो खुराक के आपातकाल प्रयोग को इजाजत दी गई है. इस टीके का तीसरा परीक्षण 14 ट्रायल साइट्स पर 31,00 लोगों पर किया गया है, जिसमें टीके की सुरक्षा, प्रतिरक्षण क्षमता की जांच की गई है. इनकोवैक को वाशिंगटन यूनिवर्सिटी के साथ पार्टनरशिप में तैयार किया गया है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles