Wednesday, April 2, 2025

अब इस अभिनेता ने दिये राजनीति में आने के संकेत, इस सीट से लड़ सकते हैं चुनाव

नई दिल्ली: इन दिनों लोकसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक माहौल गर्म है। इसी के तहत कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीस भी राजनीति में शामिल हो गये हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बायोपिक फिल्म में उनकी भूमिका निभाने वाले अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने भी चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है।

हालांकि विवेक ओबेरॉय की आने वाली फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ को जबरदस्त विरोध झेलना पड़ रहा है। इसी विरोध के चलते फिल्म की रिलीज दो बार आगे बढ़ चुकी है। वहीं विवेक इस विरोध का बिना डरे सामना कर रहे हैं। वो खुलेआम पीएम मोदी के सपोर्ट में बोलते दिखाई दे रहे हैं। इसके साथ ही विवेक कांग्रेस और विपक्षी पार्टियों पर लगातार हमला बोलते नजर आ रहे हैं।

ओबेरॉय ने कहा कि अगर वह राजनीति में शामिल होते हैं तो वह 2024 के लोकसभा चुनाव में वडोदरा से चुनाव लड़ सकते हैं। उमंग कुमार द्वारा निर्देशित अपनी फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ के प्रचार के लिए आये अभिनेता ने यहां पारुल विश्वविद्यालय के छात्रों के साथ एक संवाद सत्र में भाग लेने के दौरान यह बात कही।

आपको बता दें कि उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को बायोपिक की रिलीज पर रोक लगाने की याचिका पर तत्काल सुनवाई से इन्कार कर दिया। उन्होंने फिल्म के बारे में कहा, ‘‘यह फिल्म एक ऐसे व्यक्ति की प्रेरणादायक कहानी है, जो देश के प्रधानमंत्री बने और बिना किसी समर्थन या जातिगत राजनीति के दुनिया के सबसे बड़े नेताओं में से एक हैं।’

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles